BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh

BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh: बीजेपी का संकल्प पत्र हुआ जारी, ‘Modi ki guarantee’ में किसानों के लिए की बड़ी घोषणाएं…

CG BJP ghoshna patra 2023 released| ghoshna patra| CG BJP sankalp ptra| assembly election| BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh| BJP Ghoshna Patra on Modi guarantee

Edited By :   Modified Date:  November 3, 2023 / 03:25 PM IST, Published Date : November 3, 2023/2:52 pm IST

BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh: कवर्धा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणा पत्र में बीजेपी ने कई बड़े ऐलान किए। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 7 नंवबर को वोटिंग होनी हैं। आज बीजेपी की घोषणा पत्र जारी करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज पंडरिया दौरे पर छत्तीसगढ़ आए। पंडरिया के रणवीरपुर में जनसभा किए और युवाओं को अपने जिगर का टुकड़ा बताया। आपका वोट सरकार/विधायक बनाने का नहीं है। आप वोट छत्तीसगढ़ के भविष्य संवारने के लिए देंगे।

Read more: CG Congress Ghosna Patra 2023: ‘सड़क दुर्घटना में इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार..’, सीएम बघेल ने किए कई वादे 

अमित शाह ने जारी किया घोषणा पत्र

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने घोषणा पत्र में किसानों, कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र आज शुक्रवार को रायपुर में लॉन्च किए। घोषणा पत्र में किसानों से एक-एक दाना धान खरीदी से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस रहा।

Read more: Amit Shah Speech in kawardha LIVE: ‘भूपेश बघेल ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था’ क्या हुआ तेरा वादा? अमित शाह ने पूछा 

BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh: इसमें सरकारी कर्मचारियों के नियमितिकरण, पदोन्नति और क्रमोन्नति तथा वेतन विसंगति दूर करने जैसे वादे भी शामिल किए। पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना और प्लॉट का वादा भी घोषणापत्र में शामिल। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए।

BJP Ghoshna Patra 2023 PDF Chhattisgarh बीजेपी की घोषण पत्र

  • प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
  • महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
  • 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
  • 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
  • 18 लाख आवास के लिए धन राशि
  • 5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
  • 4500 रुपए तक बोनस
  • भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
  • 500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
  • UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
  • CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
  • उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
  • स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
  • रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल ​बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर
  • कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
  • भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
  • हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
  • हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
  • पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
  • शक्ति पीठ योजना: चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
  • श्री राम लला दर्शन

बीजेपी की घोषण पत्र

 

CG-2023 Manifesto Pamphlet – A4 (4Fold) Compress by Sanjay Bhushan on Scribd

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp