CG Beltara Assembly Election 2023: चौतरफा हार के बावजूद अभेद था ये किला.. BJP ने उस सीट पर ही नहीं किया नाम का एलान, जाने क्या कहा मौजूदा विधायक ने | CG Beltara Assembly Election 2023
CG Beltara Assembly Election 2023: चौतरफा हार के बावजूद अभेद था ये किला.. BJP ने उस सीट पर ही नहीं किया नाम का एलान, जाने क्या कहा मौजूदा विधायक ने
Edited By :
satya prakashModified Date:
October 9, 2023 / 09:49 PM IST,
Published Date :
October 9, 2023/9:49 pm IST
रायपुर: पिछले विधानसभा में राज्य में 15 वर्षो से काबिज रही भाजपा को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। छत्तीगसढ़ के चुनावी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय पार्टी को 20 से कम सीटें हासिल हुई थी। बस्तर से लेकर सरगुजा तक जारी कांग्रेस की आंधी में भाजपा के बड़े दिग्गज भी धराशायी हो गए और अपनी सीट नहीं बचा पाएं थे।
ऐसे में बिलासपुर जिले में बेलतरा भी एक ऐसी सीट रही जिसपर भाजपा को जीत हासिल हुई थी। यहाँ बीजेपी के रजनीश सिंह ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू को करीब छह हजार मतों से मात दी थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि भाजपा ने अपनी दोनों ही सूची में बेलतरा के लिए अबतक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया। ऐसे में वहां के स्थानीय विधायक रजनीश कुमार सिंह भी पेशोपेश में है। आज सामने आएं लिस्ट के बाद रजनीश कुमार ने आईबीसी24 से बात की और पार्टी की रणनीति का खुलासा किया..
ये है चुनाव कार्यक्रम
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराने के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और सभी राज्यों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।
महिलाओं पर दांव
बात करें भाजपा के दूसरी सूची की तो भाजपा ने इस लिस्ट में करीब 13 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया है। भाजपा ने इस बार महिलाओं को भी भरपूर मौका दिया है, जिनमे केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भी नाम है।
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है। भाजपा ने इस सूची में अब भी पांच सीटों में नामों का ऐलान नही किया है। जिन सीटों पर नाम नहीं आ पाए है उनमें बेलतरा, बेलतरा, अंबिकापुर, पंडरिया और कसडोल शामिल है।
इन सीटों पर लड़ेंगे पूर्व आईएएस
भाजपा ने इस बार दो पूर्व आईएएस अफसरों को भी टिकट दिया है। इनमे रायगढ़ सीट से ओपी चौधरी तो केशकाल से नीलकंठ टेकाम को मौक़ा दिया गया है।
भारतीय जनतापार्टी ने इस बार संगठन के नेताओं पर भी दांव खेला है। भाजपा ने अपने तीन महामंत्रियों को भी इस बार चुनावी मैदान में उतारा है। इनमे रायगढ़ से ओपी चौधरी, कवर्धा से विजय शर्मा और नारायणपुर से केदार कश्यप का नाम शामिल है। फ़िलहाल तीनो नेता ही संगठन में महामंत्री क पद पर है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने टिकट वितरण से समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है। यही वजह है कि पार्टी ने इस बार 85 सीटों में 43 नए चेहरों को मौका दिया है। भाजपा युवाओ को लेकर भी गंभीर नजर आ रही है। इस बार की तस्दीक इससे होती है कि 34 उम्मीदवार ऐसे है जो युवा है यानी इनकी उम्र 50 से कम है। बात अगर महिलाओं की करें तो अब तक जारी 85 नामों में 14 महिलाएं भी शामिल है।
ये है सभी नाम
श्रीमती रेणुका सिंह (Smt. Renuka Singh)
श्री श्याम बिहारी जयसवाल (Shri Shyam Bihari Jaiswal)
श्री भैयालाल राजवाड़े (Shri Bhaiyyalal Rajwade)
श्रीमती उधेश्वरी पैकरा (Smt. Udheshwari Paikra)
श्री राम कुमार टोप्पो (Shri Ram Kumar Toppo)
श्रीमती रायमुनि भगत (Smt. Raimuni Bhagat)
श्री विष्णु देव साय (Shri Vishnu Dev Sai)
श्रीमती गोमती साय (Smt. Gomati Sai)
श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया (Smt. Suniti Satyanand Rathia)
श्री ओ.पी. चौधरी (Shri O.P. Choudhary)
श्रीमती शिवकुमारी चौहान (Smt. Shivkumari Chauhan)
श्री ननकीराम कंवर (Shri Nankiram Kanwar)
श्री प्रेमचन्द्र पटेल (Shri Premchandra Patel)
श्री रामदयाल उइके (Shri Ramdayal Uikey)
श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (Shri Prabal Pratap Singh Judev)
श्री अरुण साव (Shri Arun Sao)
श्री पुन्नूलाल मोहले (Shri Punnulal Mohale)
श्री धर्मजीत सिंह (Shri Dharamjeet Singh)
श्री धरमलाल कौशिक (Shri Dharamlal Kaushik)
श्री अमर अग्रवाल (Shri Amar Agarwal)
डॉ . कृष्णमूर्ति बंदी (Dr. Krishnamurti Bandi)
श्री सौरभ सिंह (Shri Saurabh Singh)
श्री नारायण प्रसाद चंदेल (Shri Narayan Prasad Chandel)
डॉ . खिलावन साहू (Dr. Khilawan Sahu)
श्रीमती बहू रानी संयोगिता सिं (Smt. Bahu Rani Sanyogita Sin)
श्री कृष्णकान्त चन्द्र (Shri Krishnakant Chandra)
श्री संतोष लहरे (Shri Santosh Lahre)
श्री संपत अग्रवाल (Shri Sampat Agarwal)
श्री योगेश्वर राजू सिन्हा (Shri Yogeshwar Raju Sinha)
डॉ . दिनेशलाल जागड़े (Dr. Dineshlal Jagade)
श्री टंकराम वर्मा (Shri Tankram Verma)
श्री शिवरतन शर्मा (Shri Shivratan Sharma)
श्री अनुज शर्मा (Shri Anuj Sharma)
श्री मोतीलाल साहू (Shri Motilal Sahu)
श्री राजेश मूणत (Shri Rajesh Munat)
श्री पुरन्दर मिश्र (Shri Purandar Mishral)
श्री बृजमोहन अग्रवाल (Shri Brijmohan Agarwal)
श्री गुरु खुशवंत सिंह (Shri Guru Khushwant Singh)
श्री गोवर्धन राम मांझी (Shri Govardhan Ram Manjhi)