Election Commission notice to 48 officer employees

48 अधिकारी-कर्मचारियों को जिला कलेक्टर का कारण बताओं नोटिस, जानें क्या है वजह

48 अधिकारी-कर्मचारियों को जिला कलेक्टर का कारण बताओं नोटिस, जानें क्या है वजह

Edited By :  
Modified Date: October 20, 2023 / 03:54 PM IST
,
Published Date: October 20, 2023 3:51 pm IST

बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव का ऐलान होने के बाद जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। वहीं दूसरी ओर अब जिला निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 48 अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Read More: World Osteoporosis Day: हड्डियों की मजबूती के लिए बेहद जरूरी होते हैं ये दो विटामिन्स, न करें नजर अंदाज, वरना ना रहेगा ढांचा और ना रहेंगे दांत… 

जिसमें प्रधानपाठक अरविंद पठारी, कृपाषंकर तिवारी, भीमसिंह कंवर, आनंद प्रकाष तिर्की, आषीष कुमार सिंह, अनिल सिंह, प्रभु गोंड़, हीरालाल पटेल, मनीलाल कचटाहा, बरूण कुमार कुषवाहा, बलराम सिंह सेइदहा, दीपक कुमार साहू, मरियानुस एक्का, विजय षंकर सोनवानी, मोहन राम वनपाल, भूपेंद्र सिंह सहायक प्राध्यापक, विक्टर टोप्पो, विपिन सिंह, विनोद कुमार षर्मा, प्रभाकर दत्त मिश्रा, प्रियलेष प्रसाद, बी एल नामदेव, बीरसाय कुजूर, विनोद कुमार पैकरा, ओमप्रकाष मरकाम, षैलेन्द्र सिंह, गनपत प्रसाद उरांव, रामभुवन ठकुरिया, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, बिजिया साहू, डी पी ष्षर्मा, रोबिन कुजूर, डा दिनेष कुमार गुप्ता, षिवचरण कुर्रे, तेजप्रताप सिंह, डॉ राहुल आर्य, सुमित उपगढ़े, दिव्य कुमार राजवाड़े, विनय कुमार विष्वकर्मा, कामता प्रसाद पाण्डेय, अविनाष कुमार सारथी, पदुमन सिंह सोन्चे, पारसनाथ राजवाड़े, रामसहाय खांडे, परीक्षित तिर्की, बहादुर राम बघेल, दिग्विजय सिंह पैकरा और दुलारसाय पण्डो शामिल है।

Read More: MP Election 2023: मालवा-निमाड़ तय करेगी ‘कमल’ खिलेगा या ‘कमल’ की होगी जीत, कहा जाता है ‘सत्ता की चाबी’

जिला निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी करते हुए प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष ने बताया कि कलेक्टर कोरिया से सख्त निर्देष हैं कि जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर निर्वाचन नियमों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers