बैकुंठपुर: Congress will Lose in CG छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद अब वादों और दावों का दौर शुरू हो चुका है। जहां एक ओर कांग्रेस ने कर्जमाफी सहित किसानों के लिए कई वादे किए हैं तो दूसरी ओर भाजपा भी अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर दांव खेलने की तैयारी में है। लेकिन सियासी गलियारों में सबसे गरम मुद्दा किसान कर्जमाफी का है, जिसे लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है।
Congress will Lose in CG पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट मिल चुकी है कि कुर्सी खिसकने वाली है, इसलिए कांग्रेस कुछ भी घोषणा कर रही है। CM अब कोई घोषणा भी करेंगे तो कोई महत्व नहीं है, BJP के प्रति बस्तर से सरगुजा तक अच्छा माहौल है। इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया है कि दुनिया की कोई ताकत अब BJP को नहीं रोक सकती। सभी मीडिया रिपोर्ट में BJP की सरकार बन रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी। इस चुनाव में कांग्रेस ने शराबबंदी, कर्जामाफी, धान की कीमत 2500 रुपए करने सहित अन्य वादे किए थे। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ये बात सामने आई थी कि किसान कर्जमाफी ने जनता को लुभाया और भारी बहुमत से सरकार बनी।
किसानों के लिए किए गए वादे के आधार पर सरकार बनाने के बाद अब कांग्रेस इसी वादे को दोहराकर सत्त में बने रहने कवायद में जुटी हुइ है। लेकिन कांग्रेस ही सत्ता में बने रहेगी ये कहना जल्दबाजी होगी, ऐसा इसलिए भी क्योंकि भाजपा ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने अपने कई पत्ते खोल दिए हैं।