CG Election Vote Percentage: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान हो चुका हैं। यहां देखिए किस विधानसभा में कितनी फीसदी वोटिंग हुई।
पाटन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोट डाला है, वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ वोट डाला है, इस दौरान उन्होंने कहा कि वे एकतरफा जीत रहें हैं। सीएम ने कहा कि कहीं कोई कांटे का मुकाबला नहीं है। वहीं अम्बिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव मतदान केंद्र पहुँचे और वहां पर मतदान किया। टीएस सिंहदेव खुद गाड़ी चलाते हुए पहुंचे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विस्वभूषन हरिचंदन ने सिहावा भवन सिविल लाइन में बने पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला है।
इधर भिलाई में पाटन से भाजपा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने सेक्टर 5 के गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद वह मतदान देने सेक्टर 5 के इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल पहुंचे। मतदान के बाद सांसद ने कहा कि विघ्न विनाशक गणेश जी का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है और इस बार भी भगवान गणेश के साथ-साथ मतदाता भी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं । उनकी पत्नी रजनी बघेल ने कहा कि आज परीक्षा का दिन है और सभी मतदाताओं का आशीर्वाद उनके साथ है।
इधर बिलासपुर में तखतपुर विधानसभा में मतदान के दौरान उत्साह दिख रहा है, यहां भी भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने ibc24 से कहा कि यह शुभसंकेत है और यह बदलाव का संकेत है ।
वहीं मनेन्द्रगढ़ विधानसभा भाजपा प्रत्याशी श्यामबिहारी जायसवाल ने मतदान किया है। परिवार के साथ लाइन में लगकर उन्होंने मतदान किया। अपने गृहग्राम रतनपुर प्राथमिक शाला में उन्होंने मतदान किया।
बेमेतरा में छत्तीसगढ़ के सबसे गरीब प्रत्याशी ईश्वर साहू अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, पत्नी सती साहू के साथ मतदान किया और लोगों से मतदान करने की अपील की। छत्तीसगढ़ के हाई प्रोफाइल सीट साजा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू हैं।