बस्तर: भाजपा नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर के दौरे पर है। यहाँ उन्होंने दो जगह पर जनसभाएं की। पहली जगदलपुर के लालबाग मैदान में जबकि दूसरा कोंडागांव के पुलिस ग्राउंड में। दोनों ही जगहों पर उन्होंने नामंकन रैली में भी हिस्सा लिया। इस दौरान एक बार फिर से अमित शाह ने राज्य सरकार को सीधे तौर पर निशाने लिया और सीएम भूपेश पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सरकार की तुलना राज्य से भी की। इसके साथ ही नक्सलवाद के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को घेरने से नहीं चूके।
परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की, दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या में जनवरी में प्रभु श्री राम का मंदिर होगा तब भी दिवाली मनाई जाएगी।”
#WATCH जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ” इस बार हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है पहली दिवाली- दिवाली त्योहार की , दूसरी दिवाली- 3 दिसंबर को जब यहां पर बीजेपी की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली- जब अयोध्या… pic.twitter.com/8A5Gd6YRUn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023
अमित शाह ने कहा, ” मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि केंद्र में 10 वर्ष तक आपकी (कांग्रेस) सरकार थी, आप जनजातीय मंत्रालय को कितना रुपए देते थे। उन्होंने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29,000 करोड़ रुपये दिए। लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32,000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आज भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि 2018 में इसी कोंडागांव में राहुल गांधी ने जो वादे किए थे उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा था कि बिजली का बिल आधा कर देंगे। क्या बिल आधा हुआ? बेरोजगारी भत्ता देंगे। क्या ये मिल रहा है हर साल 4 गैस सिलेंडर मुफ्त में देंगे, मिला क्या?, भूमिहीन परिवारों को घर देंगे लेकिन उन्होंने तो नहीं दिया लेकिन पीएम मोदी ने 11 लाख परिवारों को घर देने का काम किया।”
#WATCH कोंडागांव (छत्तीसगढ़): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं आज भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि 2018 में इसी कोंडागांव में राहुल गांधी ने जो वादे किए थे उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा था कि बिजली का बिल आधा कर देंगे..क्या बिल आधा हुआ? बेरोजगारी भत्ता देंगे..क्या ये मिल… pic.twitter.com/IXfQGoee2A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2023