जीपीएम: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अमित जोगी आज अपने गृहजिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के दौरे पर थे। यहाँ उन्होंने जेसीसी (जे) प्रत्याशी के पक्ष चुनावी प्रचार किया और भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में आज भी सबसे ज्यादा गरीबी है। प्रदेश में जिस दिन नेता नहीं बेटे की सरकार बनेगी, उस दिन 10 कदम के साथ गरीबी खत्म होगी। हमने स्टाम्प में लिखकर दिया है।
अमित जोगी ने आगे कहा पाटन में पहली बार चुनाव हो रहा है, पहले चाचा भतीजे के बीच मैच फिक्सिंग होती थी। मैं मूर्ख नहीं जो सिर्फ पाटन से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं 2 सीटों से भी लड़ सकता था लेकिन मुझे पाटन की जनता पर पूरा भरोसा है। मेरी लड़ाई भूपेश बघेल से नहीं भ्रष्टाचार से है।