डिप्टी सीएम सिंहदेव के खिलाफ अंबिकापुर से दावेदारी करेंगे कांग्रेस के ये नेता, बोले- हमने पहले बाबा को जिताया अब वे मुझे जिताएं |

डिप्टी सीएम सिंहदेव के खिलाफ अंबिकापुर से दावेदारी करेंगे कांग्रेस के ये नेता, बोले- हमने पहले बाबा को जिताया अब वे मुझे जिताएं

Congress leader will contest against Deputy CM Singhdeo from Ambikapur आपको बता दें कि गुरप्रीत बाबरा वर्तमान में खाद्य आयोग के अध्यक्ष हैं, वहीं अंबिकापुर से TS सिंहदेव 3 बार के विधायक हैं।

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2023 / 06:36 PM IST, Published Date : August 21, 2023/5:25 pm IST

रिपोर्टर— सौरभ सिंह परिहार

Ambikapur Assembly Elections 2023: रायपुर। विधानसभा चुनावों से पहले अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डिप्टी CM TS सिंहदेव के खिलाफ गुरप्रीत बाबरा दावेदारी करेंगे। इसके लिए बकायदा वे कल पार्टी को आवेदन सौंपेंगे।

आपको बता दें कि गुरप्रीत बाबरा वर्तमान में खाद्य आयोग के अध्यक्ष हैं, वहीं अंबिकापुर से TS सिंहदेव 3 बार के विधायक हैं। अपनी दावेदारी को लेकर गुरप्रीत बाबरा ने कहा है कि मैं सिंहदेव के कप्तानी वाले बयान से प्रेरित हुआ हूं, हमने पहले बाबा को जिताया था अब वे मुझे जिताएं।

read more: विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को तगड़ा झटका! इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के खिलाफ अंबिकापुर से कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बाबरा दावेदारी करने जा रहे हैं। कल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष को अपना आवेदन सौंपेंगे। उन्होंने कहा 1985 से कांग्रेस की राजनीति में हूं। इसलिए मैं टिकट का हकदार हूं ।उन्होंने कहा कि सिंहदेव से ही मुझे प्रेरणा मिली है । जब वह कहते थे कि कप्तानी करने का मौका मिलेगा तो कौन नहीं करेगा? तो आज यही बात मैं कह रहा हूं।

read more:  #IBC24Jansamwad Chhindwara: मध्यप्रदेश के संग्राम में मंच पर ही आपस में भिड़े दोनों नेता, एक-दूसरे की पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप