Chhattisgarh Assembly Election Results

Chhattisgarh Assembly Election Results: मतगणना स्थल से पहले मंदिर पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू और देवेंद्र यादव, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Chhattisgarh Assembly Election Results: मतगणना स्थल से पहले मंदिर पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू और देवेंद्र यादव, पूजा अर्चनाकर लिया आशीर्वाद

Edited By :   Modified Date:  December 3, 2023 / 07:46 AM IST, Published Date : December 3, 2023/7:46 am IST

अंबिकापुर: Chhattisgarh Assembly Election Results छत्तीसगढ़ समेत आज चार राज्यों के चुनाव परिणाम कुछ ही देर में आना शुरु हो जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। जिसके बाद चेहरा साफ हो जाएगा कि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसी क्रम में अब सभी प्रत्याशी मतगणना स्थल पहुंच रहे है।

Read More: CG Election Result 2023: भाजपा कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम, शिकायत मिलने पर तत्काल लिया जाएगा एक्शन

Chhattisgarh Assembly Election Results इसी बीच मंत्री अमरजीत भगत ने मतगणना स्थल से पहले महामाया मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मां महामाया की पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने इसके लिए मैं महामाया मंदिर में आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सरगुजा की आराध्य देवी है हम सबपर ​कृपा बरसाएगी और एक बार फिर सेवा का अवसर देगी। जिसके बाद हम उनके शरणों में आएंगे।

Read More: CG Vidhan Sabha Result Live 2023: “डरी हुई है कांग्रेस, छत्तीसगढ़ की जनता ने कर दिया रिजेक्ट”.. मतगणना से ठीक पहले साव का हमला

अमरजीत भगत ने कांग्रेस भाजपा की कांटे की टक्कर के सवाल पर कहा कि किसने किसको रोका है बोलने के लिए, हर कोई दावा करता है। उन्होने कहा कि चुनाव तो चुनाव होता है संघर्ष तो हर किसी को करना पड़ता है। लेकिन व्यक्ति को अपने काम पर भरोसा होना चाहिए। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। सीट को लेकर कहा कि सीटों जितनी भी आए लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा में 14 सीट में पहले काफी अच्छा रहेगा।

Read More: MP Assembly Result 2023: कांग्रेस को मिला हनुमान का आशीर्वाद, कहा- “सच्चाई की जीत होगी, जय श्री राम!” 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम भी मतगणना केंद्र पहुंच चुके हैं। इसके अलावा भिलाई से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने भी मतगणना से पहले मंदिर में पूजा की। दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस के प्रत्याशी और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सेक्टर 5 स्थित काली मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना कर अपनी और अपनी पार्टी की जीत की कामना कर रहे इसके बाद काउंटिंग स्थल जाएं।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक