CG vidhan sabha chunav: छत्तीसगढ़ के इस कैबिनेट मंत्री की दावेदारी का विरोध, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर |

CG vidhan sabha chunav: छत्तीसगढ़ के इस कैबिनेट मंत्री की दावेदारी का विरोध, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे रायपुर

Congress workers against Minister Guru Rudra : नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे हैं वे नवागढ़ विधानसभा में मंत्री गुरु रुद्र की दावेदारी को लेकर विरोध कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2023 / 04:54 PM IST
,
Published Date: September 3, 2023 4:47 pm IST

cg vidhan sabha chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, भाजपा और कांग्रेस में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है वहीं दोनों ही दल इस अवधि में अपने अपने प्रत्याशियों को नाम फाइनल करने की प्रक्रिया में है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे हैं वे नवागढ़ विधानसभा में मंत्री गुरु रुद्र की दावेदारी को लेकर विरोध कर रहे हैं।

read more:  Rajya Sabha By-Elections 2023: यूपी के इस दिग्गज नेता को भाजपा ने बनाया राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार, संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद 

Congress workers against Minister Guru Rudra  इन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नवागढ़ विधानसभा में मंत्री गुरु रुद्र कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं। ये सभी कांग्रेस वर्कर स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को ही प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपेंगे ।

read more:  Udhayanidhi On Sanatan Dharma: सनातन कोरोना की तरह, इसे ख़त्म कर देना चाहिए, CM के बेटे के इस बयान से भड़की BJP

बता दें कि इस बार नवागढ़ में कांग्रेस के इन दो दावेदारों के ​अलावा हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने वाले बालदास भी भाजपा से नवागढ़ विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं ऐसे में यहां इस बार काफी रोचक ​मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 
Flowers