CG Vidhan sabha chunav: BJP छत्तीसगढ़ फिर निकालेगी परिवर्तन यात्रा, अ​मित शाह और जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कब होगी शुरूआत |

CG Vidhan sabha chunav: BJP छत्तीसगढ़ फिर निकालेगी परिवर्तन यात्रा, अ​मित शाह और जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कब होगी शुरूआत

साल 2023 में एक बार फिर भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है । इस परिवर्तन यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बताया की दो परिवर्तन यात्रा निकलेगी।

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 5, 2023 8:12 pm IST

CG Vidhan sabha chunav : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर विधानसभा चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा निकलने वाली है । इस बार यह यात्रा भाजपा निकालेगी । साल 2003 में भाजपा और 2013 में कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी । साल 2023 में एक बार फिर भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है । इस परिवर्तन यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बताया की दो परिवर्तन यात्रा निकलेगी।

read more: Fukrey 3 Trailer : चुचे को मिला नया गॉड गिफ्ट, भोली पंजाबन के तेवर देख सब हैं हैरान, फुकरे 3 का ट्रेलर देख गदगद हुए दर्शक

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पहली यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से निकलेगी, इस यात्रा का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह की सभा से होगा। 16 दिन में यह यात्रा 21 जिलों को कवर करेगी। दूसरी यात्रा 16 सितंबर से शुरु होगी और 12 दिन में 14 जिलों को कवर करते हुए जाएगी । इस यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे। दोनों यात्रियों का समापन बिलासपुर में होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है । भाजपा की यह यात्रा प्रदेश की 87 विधानसभाओं को कवर करेगी….तीन विधानसभा को सुरक्षा कारणों से इस यात्रा के रूट में शामिल नहीं किया गया है ।

वहीं राष्ट्रपति की ओर से 9 सितंंबर को दिए जाने वाले भोज पर राष्ट्रपति ऑफ भारत लिखे जाने पर जयराम रमेश के ट्विट पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस को भारत शब्द से नाराजगी है। भारत का नाम आते ही कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगता है । आज सभी भारतीयों को भारत के नाम से गर्व होता है..लेकिन सिर्फ कांग्रेसियों को इससे नाराजगी होती है औऱ उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है । संविधान में भारत शब्द लिखा है, इसलिए उसका उपयोग किया जा सकता है ।

read more: Namrata Malla Sexy Dance Video : ग्रीन मिनी स्कर्ट में जलवा बिखेरती नम्रता मल्ला, खेसारी लाल और फैंस की थमी सांसें

read more:  पाटणकर ने चेताया, एलएनजी आपूर्ति बाधित होने से कीमतों में आ सकता है भारी उतार-चढ़ाव

 
Flowers