CG Second Phase Election 2023: बाल-बाल बची 36 मतदान कर्मचारियों की जान! हादसे का शिकार हुई मतदान दल को ले जा रही बस |

CG Second Phase Election 2023: बाल-बाल बची 36 मतदान कर्मचारियों की जान! हादसे का शिकार हुई मतदान दल को ले जा रही बस

CG Second Phase Election 2023: बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक नहीं लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में बस का सामने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसका कांच टूट गया, जिससे आरटीओ के फिटनेस प्रमाण पत्र देने पर भी सवाल उठ रहा है।

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: November 16, 2023 5:12 pm IST

CG Second Phase Election 2023:  राजिम। छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज मतदान कर्मी रवाना किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मतदान कर्मियों को लेकर रवाना हुई बस बारुका नाका के पास सड़क हादसे का शिकार हो गयी। बस में राजिम विधानसभा के 06 पोलिंग बूथ के कुल 36 कर्मचारी मौजूद थे, पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मी के अलावा पुलिस के जवान भी बस में मौजूद थे। हालांकि बस में सवार सभी लोगों की जान बाल बाल बच गयी है। घटना के करीब दो घण्टे बाद जिला प्रशासन के द्वारा रिजर्व रखे दूसरे बस को भेजा तब जाकर मतदान दल अपनी पोलिंग बूथ की ओर रवाना हुई।

read more: Raipur Crime News: रायपुर में 72 घंटे के भीतर 5 हत्याएं.. BJP बोली ‘रवाना होती सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण’..

बस में बैठे मतदान कर्मियों ने बताया कि सामने पिकअप जा रही थी, जिसमे टेंट सामग्री भरी हुई थी उससे जा टकरायी। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक नहीं लगा जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे में बस का सामने पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व उसका कांच टूट गया, जिससे आरटीओ के फिटनेस प्रमाण पत्र देने पर भी सवाल उठ रहा है।

read more:  Dhamtari Vidhansabha Chunav 2023: शांतिपूर्ण मतदान करने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से की भयमुक्त होकर बिना किसी लालच के मतदान करने की अपील

आपको बता दें कि शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है। इसी के साथ मतदान दल भी अपने अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना भी हो गए हैं । आज रात को सभी मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्र में ही रहेंगे और कल सुबह मतदान की प्रक्रिया समय में शुरू करेंगे ।

 
Flowers