CG Election 1-Phase Poll Percentage : छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के 20 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में लोग बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंचे। बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में से 9 विधानसभा सीटों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 तक मतदान हुआ। वहीं, बस्तर जिले के 3 विधानसभा सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 तक मतदान हुआ। बुधवार को निर्वाचन आयोग वोटिंग प्रतिशत के फाइनल आंकड़े जारी किए है। इसके अनुसार 78.00 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
पिछले चुनावों में कितने वोट पड़े थे?
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 2018 छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 18 सीटों पर 76.42% वोट पड़े थे, वहीं दूसरे चरण में 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 75.3 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2008 में 70.6% और 2003 में 71.3% वोटिंग हुई थी।