रंगारेड्डी। Rs 5 Crore Found in The Car तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी बीच पुलिस ने आज गाचीबोवली में एक कार से 5 करोड़ की बेहिसाब नगदी जब्त किए है।
Rs 5 Crore Found in The Car हालांकि अभी तक कैश की गिनती नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए कैश का मूल्य पांच करोड़ है। वहीं इतनी बड़ी रकम बरामद करने के बाद पुलिस ने आईटी विभाग को कैश सौंप दिया है। अब इस मामले में आईटी विभाग आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं माना जा रहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए भी किया जा सकता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इन रुपयों का इस्तेमाल मतदान से पहले वोटों की खरीद फरोख्त या किसी अन्य गलत काम के लिए किया जा सकता था। वहीं विभिन्न सरकारी एजेंसियां इस तरह की कामों को रोकने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं, जिससे चुनाव पर असर ना पड़े।
Rangareddy, Telangana: Earlier today, Gachibowli police seized Rs. 5 crores of unaccounted cash from a car. The cash was handed over to the IT department officials for further action: Gachibowli Police. pic.twitter.com/JxRAMgLB8x
— ANI (@ANI) November 23, 2023