रायपुर। CG CM Face of BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में बड़ा जीत का दावा कर रहे है। जिसकों लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। महिला वोटर्स की संख्या को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सबसे ज्यादा वोट महिला मतदाताओं ने किया है। उनके इस बयान को लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है।
CG CM Face of BJP पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि महिलाओं का रुझान बीजेपी की योजना और घोषणा पत्र ही नही है। कांग्रेस वादाखिलाफी के आक्रोश को प्रकट किया है। महिलाओं को छला गया और ठगा गया। महिलाओ ने गुस्से में आकर शानदार मतदान किया है। यह परिवर्तन का वोट है जो महिलाओं ने दिया है।
इस सवाल को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी चेहरा तय नहीं किया है। सामूहिक नेतृत्व हमने पहले से तय किया है। विधायक दल की बैठक में चयन हो जाएगा उसमें कहीं विलंब नहीं होगा।
आपको बता दें कि प्रदेश 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान खत्म हुआ है। इस बार छत्तीसगढ़ के कुरूद जिले में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है तो वहीं सबसे कम वोट रायपुर दक्षिण में हुआ है। अब पूरे प्रदेश को 3 दिसंबर को परिणाम का इंतजार है।