Home » Assembly-election-2022 » Today News Live Update 15 December
Today News Live Update 15 December: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
(सोर्स: PMO) pic.twitter.com/09MuJcKQMZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
Today News Live Update 15 December: जयपुर। राजस्थान में आज मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज नेता मंत्री शामिल हुए। बात दें कि शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सचिवालय में जाकर कार्यभार संभाला।
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में सचिवालय में कार्यभार संभाला। pic.twitter.com/O2eO0MQuwB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
Today News Live Update 15 December: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे। pic.twitter.com/2RfbWIGTMI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
#WATCH राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे। pic.twitter.com/51zs8nmnMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
Today News Live Update 15 December: रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम अपने-अपने पद की शपथ ले चुके हैं। अब मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेश में हलचल मची हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय राजधानी दिल्ली जा सकते हैं।
बता दें कि सीएम साय के दिल्ली से पहले राजस्थान जाने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज राजस्थान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होना है। ऐसे में आशंका है कि सीएम विष्णुदेव साय नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाक़ात कर मंत्रिमंडल को लेकर कर चर्चा भी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली से छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का नाम तय होगा। वहीं, मंत्रिमंडल में अधिकतर नए नाम हो सकते हैं।
भिलाई-
क्राइम ब्रांच और ACCU के स्टाफ का तबादला
2 प्रधान आरक्षक, 12 आरक्षक समेत 14 कर्मचारियों का तबादला
दुर्ग के SSP रामगोपाल गर्ग ने किया तबादला
14 आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को किया रिलीव
बोरी अमलेश्वर, लिटिया सेमरिया, धंमधा, जामगांव R, थानों में हुई पोस्टिंग
रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव से सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वही इस सत्र में नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी।
इसे देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीक के कमान सौंपी गई है। वह सभी ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
पेंड्रा: शीतलहर और बढ़ते ठंड को लेकर स्कूल समय में बदलाव
जिला प्रशासन ने स्कूल के समय मे किया बदलाव
1 पाली में लगने वाली कक्षा का समय 8 से 12 होगा
2 पाली वाली कक्षा 12.30 से 4.30 तक होगी संचालित
गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
जिले में न्यूनतम तापमान 10℃ तक गिर रहा
रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपनण वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर 2023 से धान खरीदी का महाभियान निरंतर जारी है। गत डेढ़ माह में अब तक राज्य के 7 लाख 86 हजार 463 पंजीकृत किसानों से 35 लाख 57 हजार 374 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। किसानों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 2 हजार 739 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड द्वारा अपेक्स बैंक को अब तक कुल 7 हजार 313.02 करोड़ रूपए जारी किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखते हुए सुगमतापूर्वक धान खरीदी के निर्देश दिए गए हैं। धान उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने को कहा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण करने को भी कहा गया है।
रायपुर : उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव 16 दिसम्बर को बिलासपुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। वे 16 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर तीन बजे बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
श्री साव शाम साढ़े सात बजे बिलासपुर के एस.ई.सी.एल. मैदान में स्वदेशी मेला का अवलोकन करेंगे। वे रात्रि साढ़े आठ बजे सीएमडी कॉलेज मैदान में नवभारत टूर्नामेंट फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। श्री साव बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
जशपुर: जेल ब्रेक कांड का फरार आरोपी गिरफ्तार
आरोपी कपिल भगत अंबिकापुर से गिरफ्तार
अंबिकापुर में ट्रैक्टर चालक का कर रहा था काम
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा
आरोपी पॉस्को एक्ट की धारा का विचारधीन कैदी था
सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
मुंबई: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अगर जिम्मेदारी सिर्फ लोकसभा सचिवालय तक है और उसके ऊपर कोई नहीं है तो फिर तो सब राम भरोसे चल रहा है... जब 22 साल पहले ऐसा हुआ था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने बयान दिया था, लेकिन यहां ठिकरा किसी और के सिर पर फूट रहा है। गृहमंत्री और प्रधानमंत्री कहते हैं वे अक्साई चीन और PoK को ले आएंगे लेकिन संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी नहीं, तो यह हास्यास्पद है।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे संतोष है कि वे(पुलिस विभाग) अपना काम अच्छे ढ़ंग से कर रहे हैं... ऐसे अलग-अलग मानवीय पक्षों को लेकर भी हमने विचार किया है। कुछ निर्णय भी किए गए हैं... कुछ इस बजट में और कुछ अगले बजट में हम सारे कामों को करेंगे..."
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "इस देश की संसद जहां परिंदा नहीं फड़फड़ा सकता वहां कुछ लोग कैन लेकर घुसे और सदन को धुएं से भर दिया, और यह तब हुआ जब देश सदन पर हुए हमले की 22वीं बरसी मना रहा था... ये(भाजपा) कह रहे हैं कि हम इस बात पर राजनीति कर रहे हैं, किस बात का इंतजार करें कि कोई अनहोनी हो जाती... सुरक्षा में इस तरह की सेंधमारी सरकार की विफलता को दर्शाती है और अपनी विफलता को छुपाने के लिए ये विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं, उनका निलंबन कर रहे हैं लेकिन अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे... राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ दगा उनके सांसद ने की है, उनका निलंबन नहीं निष्कासन होना चाहिए..."
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक बड़ी पहल सामने आई है। उन्होंने एक निजी यूनिवर्सिटी के छात्रों पर दर्ज हुए आपराधिक मामलों का खात्मा कर उन्हें राहत दिए जानें की मांग की है। अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने पत्र भी लिखा है जिसमे उन्होंने पूरे प्रकरण का जिक्र किया है।
मुंबई : हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे
नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे विजय दिवस मनाने के लिए 'आर्मी हाउस' में 'स्वागत समारोह' में शामिल हुए।
हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव और कांग्रेस पार्टी की छह गारंटी पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ कहते हैं, 'बीजेपी को अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने नतीजे देने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है। यदि तेलंगाना में बीआरएस को हराने का श्रेय किसी को दिया जा सकता है, तो वह भाजपा कार्यकर्ता और जमीन पर उनकी ईमानदार मेहनत है। और मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी तेलंगाना की सभी 17 सीटें जीतेगी... हमने आज तेलंगाना में विश्वकर्मा योजना और विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एक बैठक की... तेलंगाना में पिछले पांच सालों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. मैं सीएम रेवंत रेड्डी को चुनौती देता हूं कि वह एक ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता या नेता का नाम बताएं जो पिछले पांच वर्षों में जेल गया हो या सजा भुगता हो।'
भोपाल: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक आशीष शेलार का कहना है, "एसआईटी का गठन किया गया है। सलीम कुत्ता पर दया... यह शिव सेना यूबीटी का नया अवतार है। अब वे बेनकाब हो गए हैं। अब, वे बचाव के लिए कुछ भी कहें खुद एसआईटी रिपोर्ट में सारा सच सामने आ जाएगा। वह (सलीम कुत्ता) कार में आया था। उन्होंने उसके साथ डांस किया, बडगूजर वहां क्यों था। बडगूजर ने यह पार्टी क्यों दी? उसे मुखिया किसने बनाया... सब कुछ एसआईटी रिपोर्ट में बाहर होंगे। सलीम कुत्ता दाऊद का दोस्त है जिसने मुंबई के लोगों को मार डाला। जिन लोगों ने सलीम कुत्ता के साथ खाना खाया और डांस किया, वे (शिवसेना) यूबीटी से हैं। यह बेशर्मी की हद है..."
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा पत्र
जबलपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने न्यायधीश की कार छीनकर इलाज कराने के मामले में लिखा पत्र
कुलपति की जान बचाने पवित्र उद्देश्य के साथ किया गया अपराध
युवकों का भाव किसी तरह का द्वेष या अपराधिक कार्य करने का नहीं था
सीएम शिवराज ने उच्च न्यायालय से स्वत: संज्ञान लेने का किया अनुरोध
छात्रों के भविष्य को देखते हुए दर्ज प्रकरण को वापस लेकर छात्रों को क्षमा करने का किया अऩुरोध
रायपुर ब्रेकिंग ,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
देश भर के हितग्राहियों से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअली कार्यक्रम में होंगे शामिल,
छत्तीसगढ़ के 4 शहरी क्षेत्र एवं 70 ग्रामीण क्षेत्र सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग से होंगे कनेक्ट,
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्यक्रम स्थल पर आयोजित होंगे कैंप,
कैम्प में भी प्रधानमंत्री का संदेश और हितग्राहियों से चर्चा सुनी जा सकेगी,
पति ने पत्नी को मारी गोली...
डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला....
घायल महिला को पुलिस ने एम्स में किया भर्ती....
पुलिस कर रही मामले की जांच
मंत्रालय में हुई बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव के सख्त निर्देश
विकसित भारत संकल्प यात्रा को प्राथमिकता पर रखें - डॉ यादव
यात्रा के दौरान आने वाले आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही करें - डॉ यादव
पात्र लाभार्थियों को तत्काल सुविधा दी जाए - डॉ यादव
अपात्र व्यक्तियों को सूचित किया जाए - डॉ यादव
संकल्प यात्रा में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों,अधिकारियों का सम्मान होगा - सीएम
आईटी विभाग की समीक्षा बैठक खत्म
सीएम विष्णु देव साय ने दिए निर्देश
तय समय में पूरा हो काम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचें पुलिस मुख्यालय...
मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार पहुंचे मुख्यालय..
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक...
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस व्यवस्था और पुलिसिंग सहित तमाम बिंदुओं पर करेंगे चर्चा....
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना समेत आला अधिकारी बैठक में मौजूद
भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी - जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कड़े निर्देश
जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करें
मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन
निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त
सरकार ने पुरानी नियुक्तियां समाप्त की
सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
समस्त विभाग और सचिवों को लिखा गया पत्र
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अधिकारियों को निर्देश
108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त
आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस
सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता
मरीज़ों को लिखी जाएँ केवल जेनेरिक दवाइयाँ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
बैठक के बाद अधिकारियों को दिए कई निर्देश
‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश
सड़कों पर घूमते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश
मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराए स्वास्थ्य अमला : साय
जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करें : साय
मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन
108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त : साय
आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस : साय
जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए दवा
मरीज़ों को लिखी जाएँ केवल जेनेरिक दवाइयाँ
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...मुझे खुशी है कि शिक्षा क्षेत्र में नई शिक्षा नीति का स्वागत हो रहा है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए..."
#WATCH मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...मुझे खुशी है कि शिक्षा क्षेत्र में नई शिक्षा नीति का स्वागत हो रहा है। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के प्रति जागरूकता पैदा की जानी चाहिए..." pic.twitter.com/vjnAyBOCO2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
#WATCH ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/D27H4fme6d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
भोपाल- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों पर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों , कलेक्टर्स से चर्चा कर निर्देश दिए> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जी यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर देंगे मार्गदर्शन।
संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। उसे 7 संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट न 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।ेड पर भेज दिया गया है।
#WATCH संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
उसे 7 संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट न 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।ेड पर भेज दिया गया है। pic.twitter.com/IjxTZ0kLZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
डिप्टी सीएम विजय शर्मा कल पहुंचेंगे कवर्धा। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार कवर्धा आगमन। स्वागत में निकलेगी जुलूस रैली। डिप्टी सीएम लेंगे जनता का आशीर्वाद
दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "जब तक गृह मंत्री संसद के दोनों सदनों में आकर बयान नहीं देंगे, तब तक सदन चलने की संभावना बहुत कम है। अभी भी शीतकालीन सत्र के 4 दिन बचे हैं... कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, INDIA गठबंधन के सभी नेताओं ने राज्यसभा के अध्यक्ष को इस मांग के बारे में सूचित किया। गृह मंत्री को आना चाहिए, सदन में बोलना चाहिए, ऐसे सवाल होंगे जिनका उन्हें जवाब देना होगा। उसके बाद सदन की कार्यवाही चल सकेगी।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "जब तक गृह मंत्री संसद के दोनों सदनों में आकर बयान नहीं देंगे, तब तक सदन चलने की संभावना बहुत कम है। अभी भी शीतकालीन सत्र के 4 दिन बचे हैं... कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, INDIA गठबंधन के सभी नेताओं ने… pic.twitter.com/ws6o15Qgjy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "...जब भी ऐसी घटना घटती है तो उससे जुड़े मंत्री संसद में उस पर बयान देते हैं। हमारे गृहमंत्री इतने अहंकारी हैं कि वे टीवी चैनल पर जाकर इसपर विस्तार से बात करते हैं लेकिन वही बात वे संसद में बोलने के लिए तैयार नहीं है। हमारे सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान की मांग की लेकिन सरकार ने इसे नहीं माना। यही एक मात्र कारण है जिसकी वजह से कोई कार्यवाही नहीं हो पाई..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "...जब भी ऐसी घटना घटती है तो उससे जुड़े मंत्री संसद में उसपर बयान देते हैं। हमारे गृहमंत्री इतने अहंकारी हैं कि वे टीवी चैनल पर जाकर इसपर विस्तार से बात करते हैं लेकिन वही बात वे संसद में बोलने के लिए तैयार नहीं है। हमारे सांसदों… pic.twitter.com/y145HPU4Hy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में सचिवालय में कार्यभार संभाला।
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के रूप में सचिवालय में कार्यभार संभाला। pic.twitter.com/O2eO0MQuwB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
महादेव ऐप घोटाले मामले के आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर तीनो आरोपियों की गैर मौजूदगी में हुई सुनवाई... जेल में बंद तीनो आरोपियों निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, आरक्षक भीम सिंह यादव और असीम दास की न्यायिक रिमांड बढ़ी.... 20 दिसंबर तक के लिए बढ़ी न्यायिक रिमांड.... विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में हुई सुनवाई...
दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा क्रिकेटर एम.एस. धोनी की जर्सी को रिटायर किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी जब से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने आए तब से उन्होंने लाखों नहीं करोड़ो फैन्स कमाए हैं। IPL हो या भारतीय क्रिकेट टीम हो... टी-20 से लेकर, वन डे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप तक नंबर 1 टीम बनाना, ये महेंद्र सिंह धोनी ने करके दिखाया है। वे जब गए तब भी लोगों ने उन्हें काफी याद किया... आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी आएंगे जो धोनी से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएंगे।"
#WATCH दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा क्रिकेटर एम.एस. धोनी की जर्सी को रिटायर किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी जब से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने आए तब से उन्होंने लाखों नहीं करोड़ो फैन्स कमाए हैं। IPL हो या भारतीय… https://t.co/EYiM64zEec pic.twitter.com/S7PkdUgPvx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
चित्रकूट, मध्य प्रदेश: धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध को लेकर CM मोहन यादव के फैसले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "नियम तो पहले से है बस उसे कड़ाई से पालन कराना है। ध्वनि प्रदूषण से बड़ी समस्याएं हो जाती हैं... नियम पहले से है बस कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।"
#WATCH चित्रकूट, मध्य प्रदेश: धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध को लेकर CM मोहन यादव के फैसले पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, "नियम तो पहले से है बस उसे कड़ाई से पालन कराना है। ध्वनि प्रदूषण से बड़ी समस्याएं हो जाती हैं... नियम पहले से है बस कड़ाई से पालन कराने… pic.twitter.com/FZZ0RL2Y2i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट पर, शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं बस इतना कहूंगी कि इतिहास निकालने से पहले, ध्यान दें कि यह आपकी जिम्मेदारी थी। राष्ट्रीय सुरक्षा की बात राजनीति का विषय नहीं है। विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष को आकर कहना चाहिए… pic.twitter.com/zKKoKgWysp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी..."
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी..." https://t.co/KFwQJXYhmh pic.twitter.com/BGQGyNLek7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
पटना दानापुर कोर्ट में आज पुलिस द्वारा लाये गये एक विचाराधीन कैदी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
#WATCH पटना दानापुर कोर्ट में आज पुलिस द्वारा लाये गये एक विचाराधीन कैदी की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। pic.twitter.com/iK7XVWAvz1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी की संभावना तेज। पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी बदले जाएंगे। इंटेलिजेंस और सीएम सचिवालय में होगा बड़ा बदलाव। कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी बदले जा सकते हैं। नई सरकार जल्द जारी कर सकती है आदेश
सीएम विष्णुदेव साय ले रहे समीक्षा बैठक। मंत्रालय स्थित सीएम सचिवालय में चल रही बैठक। स्वास्थ और आईटी विभाग की चल रही समीक्षा बैठक
संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस से बाहर लाया गया।
#WATCH संसद सुरक्षा चूक के आरोपी ललित झा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ऑफिस से बाहर लाया गया। pic.twitter.com/eqzMrLsNJB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
दिल्ली: भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने 2 ट्वीट किए हैं, एक 1994 का है कि सदन में लोग पिस्टल लेकर घुस गए हैं। उसके बावजूद भी भाजपा या विपक्षी पार्टी ने कोई मुद्दा नहीं बनाया था। विपक्ष को उस समय जो सुझाव देने थे वे दिए उसका राजनीतिकरण नहीं किया। ये सदन का सवाल है, इसकी सुरक्षा अध्यक्ष और सचिवालय के पास है... राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल हो या सदन का सवाल हो हमने कांग्रेस के साथ कभी राजनीति नहीं की। आज जो कांग्रेस और विपक्ष कर रहा है उसे शर्म आनी चाहिए।"
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने 2 ट्वीट किए हैं, एक 1994 का है कि सदन में लोग पिस्टल लेकर घुस गए हैं। उसके बावजूद भी भाजपा या विपक्षी पार्टी ने कोई मुद्दा नहीं बनाया था। विपक्ष को उस समय जो सुझाव देने थे वे दिए उसका राजनीतिकरण नहीं किया। ये सदन का सवाल है,… pic.twitter.com/1Q43IF3QTq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
भोपाल
कलेक्टर कार्यालय पहुंचें पूर्व महापौर आलोक शर्मा कलेक्टर आशीष सिंह को कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन...
24 घंटे भोपाल में खुले में मांस की बिक्री पर लगे रोक भोपाल में दो कानून नहीं चलेंगे..
काज़ी कैंप इलाके में सड़क किनारे रात भर खुली रहती है मांस की दुकानें, पहले देर रात खुलने वाले बाजारों को बंद करने की मांग भोपाल में लागू हो एक कानून एक नियम...
लोकसभा की घटना के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा अलर्ट मोड पर .....
18 दिसंबर से शुरू हो रहे 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था होगी पुख्ता....
विधानसभा के प्रमुख एपी सिंह का बयान...
संसद जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हर हरसंभव कोशिश की जा रही है......
हमने विधानसभा सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है......
विधानसभा के सभी प्रवेश द्वार पर सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी.......
विधायकों के परिजनों को प्राथमिकता दी जायगी...
विज़िटर पास भी सीमित रहेंगे, विजिटर को पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा.....
पास के साथ साथ खुद का फोटो युक्त परिचय पत्र रखना होगा साथ......
वैध आई कार्ड होने में बाद ही एंट्री मिलेगी....
18 और 19 दिसंबर को विधायकों की शपथ होगी और 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचन और राज्यपाल का अभिभाषण होगा....
उज्जैन-
धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारना शुरू
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
सभी समाज के धर्म गुरुओं की बैठक लेकर आदेश साझा किया था
पुलिस की समझाईश के बाद लोगों ने स्वयं ही लाउडस्पीकर उतार दिया
मध्य प्रदेश के नए सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए थे आदेश
भोपाल
लाडली बहन योजना को लेकर दिए गए आदेश निरस्त...
विवाद बढ़ने के बाद महिला बाल विकास का आदेश निरस्त...
4 दिसंबर को निकले आदेश में कहा गया था जांच कर लाडली बहन योजना में अपात्र महिलाओं को बाहर किया जाए...
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह को लेकर जारी किया था आदेश...
सागर महिला विकास विभाग की तरफ से जारी किया गया था आदेश...
आदेश को लेकर कांग्रेस ने उठाए थे सवाल...
दिल्ली प्रवास के दौरान राज्यपाल विश्वभूषण बिस्वा ने राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से मुलाकात की
मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर बसपा सुप्रीमो मायावती को एतराज..
मांस मछ्ली की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के फैसले पर पुर्नविचार की मांग...
मायावती ने X पर पोस्ट कर उठाये सवाल...
मायावती ने कहा मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फैसला करने के बजाय, रोजगार के अभाव में मछली, अण्डा, मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी...
मध्य प्रदेश सरकार ही नहीं बल्कि सभी सरकारों से महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि को दूर करने पर ही पूरी तन्मयता से काम करने की जरूरत। फिर भी इन वस्तुओं के खुले में व्यापार करने पर इतनी ज्यादा आपत्ति है तो उन्हें उजाड़ने से पहले दुकान एलाट करने की व्यवस्था सरकार क्यों नहीं करती?
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा नही जीत सकी एक भी सीट...
छिंदवाड़ा
PCC चीफ कमलनाथ का बयान
लोकसभा में सांसदों के निलंबन पर कहा
उनके पास अब कोई उपाय नहीं बचा है
यह डेसपरेट होकर जितने दिन काट सकते हैं काट रहे हैं
दमोह -
नगर पालिका के कचरा गाड़ी के चालक ने की आत्महत्या
परिजनों ने मृतक ड्राइवर का शव रखकर लगाया जाम
परिजनों का आरोप वेतन न मिलने से परेशान था युवक
दमोह के तीन गुल्ली चौराहा का मामला
ग्वालियर
माधव कॉलेज पर छात्रों का प्रदर्शन,
एबीवीपी के छात्रों ने किया प्रदर्शन,
दो दिन पहले एबीवीपी के छात्रों को पुलिस ने किया था अरेस्ट,
एबीवीपी के छात्रों ने बुजुर्ग VC की जान बचाने के लिए जज का गाड़ी का किया था उपयोग,
पुलिस ने एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं पर दर्ज किया था मुकदमा,
कोर्ट ने जमानत देने से भी किया था इंकार,
निष्पक्ष करवाई और जांच की मांग को लेकर करने किया प्रदर्शन।
भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राजस्थान की मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मनोनीत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे।
जयपुर में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे पहुंची।
जयपुर में मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पहुंचे। दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा भी राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
संसद में सुरक्षा चूक पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "...सरकार नहीं चाहती की सदन चले। हम सिर्फ इतनी मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आएं और सदन में पूरी घटना से अवगत कराएं और बताएं कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?..."
दिल्ली: AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "क्या आज तमाम गैर भाजपा सांसद कोई नाजायज़ मांग कर रहे हैं?... सब यही कह रहे हैं कि देश की सबसे सुरक्षित इमारत मानी जाने वाली भारत की संसद में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक होती है तो उस पर चर्चा हो...कोई आदमी भाजपा के सांसद का मेहमान बनकर दर्शक दीर्घा में पहुंचता है, अपने साथ स्मोक कैन लेकर आता है तो कल कोई और औजार भी ला सकता था...बड़ा सवाल है कि अगर संसद भवन सुरक्षित नहीं है तो क्या देश सुरक्षित है?...आप(भाजपा) जैसे-जैसे चर्चा से भागेंगे वैसे-वैसे लोगों के मन में प्रशन चिन्ह और सवाल खड़े होंगे।"
संसद सुरक्षा चूक की घटना पर भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "इसके लिए कमेटी का गठन हो गया है और कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। यह सारा मामला अध्यक्ष के दायरे में आता है...इनको(विपक्ष) कोई मुद्दा चाहिए था इसलिए संसद की कार्यवाही को चलने से रोक रहे हैं..."
जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "कार्यकर्ताओं में उत्साह है कि हमारे बीच के एक साथी आज प्रदेश के प्रधान सेवक के रूप में प्रदेश की सेवा करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति हम सब लोगों को गौरवान्वित करने वाली है।"
जयपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बन रही है। इस अवसर पर मैं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं..."
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल से छुट्टी मिल गई। केसीआर को 7 दिसंबर को एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जयपुर, राजस्थान: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "राजस्थान सरकार का आज गठन होने जा रहा है...नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के विकास की नई इबारत लिखेंगे...विकास से जनता के लिए नए-नए आयाम गढ़े जाएंगे...मैं भजनलाल शर्मा को बधाई देता हूं।"
जयपुर: राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ने कहा, ''...जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया...मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं...राज्य का विकास होना चाहिए।''
तमिलनाडु | आज विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई: अग्निशमन और बचाव विभाग
#WATCH तमिलनाडु | आज विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई: अग्निशमन और बचाव विभाग pic.twitter.com/kBFHUe1nwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लिया।
#WATCH राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने पिता का आशीर्वाद लिया। pic.twitter.com/m9zksD5TfP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
आंध्र प्रदेश: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज तिरूपति बालाजी मंदिर में पूजा की।
#WATCH आंध्र प्रदेश: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने आज तिरूपति बालाजी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/31NUO8IC62
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
जयपुर, राजस्थान: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है...मैं (मनोनीत मुख्यमंत्री) भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं...लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है..."
#WATCH जयपुर, राजस्थान: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है...मैं (मनोनीत मुख्यमंत्री) भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देता हूं...लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को अपनाया है और कांग्रेस की गांरटी को ठुकराया है..." pic.twitter.com/My5nEdKw2R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
रायपुर
19,20,21 दिसंबर को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ,राज्यपाल का अभिभाषण होगा
सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जायगा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सत्र को लेकर दी जानकारी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा - सीएम ने सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्देश दिए, 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा
रायपुर
कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहित केरकट्टा का बयान
PCC चीफ दीपक बैज को चुनाव नहीं लड़ना था
दीपक बैज के चुनाव लड़ने से संगठन कमजोर हुआ
चुनाव में कार्यकर्ताओं की बात सुनने वाला कोई नहीं रहा
दीपक बैज को स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए
दतिया
कांग्रेस नेता महेश जाटव पानी की टंकी पर चढ़ा
नगर की समस्याओं को लेकर टंकी पर चढ़ा
लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी सूचना
पहले भी महेश जाटव चढ़ चुका है पानी की टंकी पर
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर
कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी के मूल्य पर कोई निर्णय नहीं, मामले में सुशील आनंद ने कहा
अपने घोषणापत्र में भाजपा ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की बात कही थी
दिसंबर से ही माताओं बहनों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही गई थी
कैबिनेट की पहली बैठक में इनमे से किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई
सरकार बनने के 24 घंटे बाद ही भाजपा ने वादाखिलाफी शुरू कर दी
दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 4.9°C दर्ज़ किया गया है। यह इस सीजन में दिल्ली का सबसे न्यूनतम तापमान का स्तर है।
जगदलपुर
तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग
बस्तर के चयनित भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी शासन काल में स्थानीय पदों पर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने शुरू की गई थी प्रक्रिया
वाराणसी: सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप में था। आज का भारत सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है...उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"
वाराणसी: सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा, "हम सब जानते हैं कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे। स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ ही उनका योगदान स्वतंत्र भारत में नए भारत के शिल्पी के रूप… pic.twitter.com/XpI8QBW6Gz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
भिलाई-
BSP के में हुई मजदूर की मौत के लिए BSP प्रबंधन जिम्मेदार
इंडस्ट्रियल सेफ्टी डिपार्टमेंट ने जांच में पाई गई लापरवाही
फैक्ट्री एक्ट के तहत BSP प्रबंधन को शो कॉज नोटिस
जंग लगी प्लेट पर खड़ा था मृतक मजदूर राम प्रसाद
सेफ्टी बेल्ट के साथ ही सुरक्षा जाली की नहीं की थी व्यवस्था
सुपरविजन का भी दिखाई दिया अभाव
3 दिन पहले ऊंचाई से गिरकर हुई थी ठेका मजदूर की मौत
राजस्थान: राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए।
#WATCH राजस्थान: राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/bGqrvtQpH7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2023
पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया और उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया: IMD
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
भिलाई-
फ्लाईओवर के नीचे आज से होगा सड़क डामरीकरण
15 दिन के लिए चंद्र मौर्य चौक हुआ बंद
राहगीर वैकल्पिक मार्ग का कर सकेंगे उपयोग
DCP ट्रैफिक ने जारी किया रूट चार्ट
सड़क डायवर्सन की जगह पर तैनात होंगे सुरक्षा गार्ड
15 दिनों तक दिन रात चलेगा मरम्मत का काम
भोपाल
सीएम डाक्टर मोहन यादव के आदेश पर सख्त प्रशासन
भोपाल कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन
धर्मस्थलों पर सिर्फ एक लाउड स्पीकर
धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में मांस बिक्री बैन
धार्मिक स्थल पर एक ही लाउड स्पीकर लग सकेगा, उसे भी तय ध्वनि सीमा में ही चलाया
गाइडलाइन पालन के लिए 7 दिनों की मोहलत
फिर प्रशासन सख्ती से जब्त करेगा लाउड स्पीकर
कई धार्मिक स्थलों पर एक दर्जन से ज्यादा लगाए जाते हैं स्पीकर
24 घंटे में कई बार फूल वल्युम से तमाम नियमों को ताक पर रख फैलते हैं ध्वनि प्रदूषण.
मनेंद्रगढ़-
आज से स्कूलो का समय बदला
ठंड और शीतलहर को देखते हुए बदला गया समय
पाली में संचालित स्कूलों का समय बदला गया
कलेक्टर ने 15 जनवरी 2024 तक के लिए जारी किए आदेश
आदेश जारी होने के बाद सेंट्रल स्कूल ने नहीं बदला समय
भोपाल
मध्य प्रदेश में कल से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, खासतौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना
योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना
और संभावित लाभार्थियों का चयन और नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य
यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को
यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की जाएगी सुनिश्चित
मुख्यमंत्री स्वयं आज 15 सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में करेंगे वर्चुअल संवाद
भोपाल
2 से 3 दिनों में शिफ्ट होंगे CM मोहन यादव
पूर्व सीएम शिवराज छोड़ेगें मुख्यमंत्री आवास
फिलहाल नए सीएम मोहन यादव के लिए पालिटेक्निक के पास स्थित विश्राम गृह में रुकने की की गई हैं व्यवस्थाएं
शिवराज सिंह चौहान यहां से 74 बंगले स्थित बी-8 आवास में रहने जाएंगे
यह आवास उन्हें 2005 में आवंटित हुआ था
2018 में विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद वह यहीं रहे थे