Reported By: Nand Kishor Pawar
,बेतुल: MP Assembly Elections 2023: स्वीप प्लान के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन 2023 को सफल बनाने व शत-प्रतिशत मतदान हेतु ग्राम पंचायत सिमोरी में स्कूल,ग्रामीणों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतू अनोखा तरीका निकाल बैलगाड़ी से रैली निकाली गई। रैली में दुल्हन की तरह सजी बैलगाड़ी को देखकर लोग आनंदित हुए व 17 तारीख को मतदान केंद्र पर अवश्य पहुंचकर मतदान करेंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि घर-घर पहुंचकर लोगों से मतदान की अपील की इस अवसर पर स्थानीय भाषा में सबसे मतदान करने की अपील की सारे काम छोड़ किम, सबसे पहले वोट सिम के नारे से सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया ग्राम में सभी को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया सभी से अपील की गई कि मतदान दिवस तक अन्य ग्राम गए हुए पुरुष महिला अवश्य ग्राम में पहुंचकर मतदान करें।
MP Assembly Elections 2023: इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी अपने माता-पिता, वयस्क भाई बहनों को मतदान के लिए प्रेरित करने बालहठ मतदान की जिद पत्र लिखने की समझाइश दी गई। विद्यार्थियों ने कहा कि हम अपने परिवार में शत-प्रतिशत मतदान कराने बालहठ मतदान की जिद पत्र अवश्य लिखेंगे।