तहसीन जैदी की रिपोर्ट
रायपुर : Chhattisgarh Assembly Election 2023 : निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी है। जिसमें पहला चरण 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। जिसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। अब चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही पांचों चुनावी राज्यों में आचार सहिंता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रायपुर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें :
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ गई है। केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना शुरू हो गया है। इसी क्रम में आईबी के 2JD, 1AD और SPG के 1 DIG स्तर के अधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। जहां वे राज्य पुलिस और चुनाव अधिकारियों समेत पैरा मिलिट्री के अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। बता दें कि, ज्वाइंट डायरेक्टर IB बलबीर सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर IB दीवांकर त्रिवेदी, एडिशनल डायरेक्टर IB देशराज बोत्रा, डीआईजी SPG लव कुमार राजधानी रायपुर पहुंचे हैं।
Follow us on your favorite platform: