‘Fukrey 3’ will be release on 7 september: मुंबई : साल 2013 में आई फिल्म ‘फुकरे’ ने लोगों के दिल में खास पहचान बनाई थी। फिल्म की कॉमेडी बहुत अच्छी थी और नए किरदारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया था। जिसकी वजह से इस फिल्म ने रातों रात सफलता का आसमान छू लिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने दर्शकों को हंसाने के लिए इसका दूसरा पार्ट बनाया था। जिसने बॉक्सऑफिस में जमकर धमाल मचाया था। वही अब इस कड़ी में आगे फिल्म के मेकर्स ने ‘फुकरे 3’ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़े : मारुति का तीसरी तिमाही का मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 2,351 करोड़ रुपये पर
7 सितंबर को फिल्म होगी रिलीज़
‘Fukrey 3’ will be release on 7 september: एक्सेल एंटरटेनमेंट ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। पिछले लंबे समय से फैंस को फुकरे 3 का इंतजार था। अब मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर्स के साथ इसकी रिलीज डेट जारी कर दी है। बता दें कि फुकरे 3 सिनेमाघरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है। जी हां, जन्माष्टमी के मौके पर फुकरे 3 थिएटर्स में 7 सितंबर 2023 को दस्तक देगी। अब दर्शक हंसी और ठहाकों के लिए तैयार हो जाइए।
यह भी पढ़े : टेक्सास, अमेरिका के अन्य शहरों में ‘मुस्लिम लव जीसस’ के होर्डिंग लगाए गए
फुकरे के पसंदीदा किरदार
‘Fukrey 3’ will be release on 7 september: फुकरे का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था। जिसे जनता ने खूब प्यार दिया था। इसी आधार पर मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म रिलीज की। इसी तरह अब तीसरी फिल्म भी आने जा रही है। इस फ्रेंचाइजी के चूचा, पंडित जी, भोली पंजाबन जैसे कुछ सबसे पसंदीदा और आइकोनिक ऑन-स्क्रीन किरदार दिए हैं, जो फुकरे 3 में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़े : मानवाधिकारों के उल्लंघन के संदर्भ में तालिबान के साथ संबंध की समीक्षा कर रहे हैं: अमेरिका
ये स्टारकास्ट फिल्म में मचाने जा रहे धमाल
‘Fukrey 3’ will be release on 7 september: एक बार फिर ‘फुकरे 3’ में पुलकित सम्राट, अली फजल, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है।