मुंबई : Filmmaker Committed Suicide: फिल्म जगत से एक दुखद और चौकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, कन्नड़ फिल्म जगत के मशहूर निर्देशक गुरु प्रसाद ने आत्महत्या कर ली है। उनका शव बेंगलुरु के मदनायकनहल्ली स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों ने उनके फ्लैट से आ रही दुर्गंध के बाद पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने उन्हें पंखे से लटका हुआ पाया, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही सुसाइड किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ‘रंगनायक’ की असफलता और उससे उत्पन्न आर्थिक तंगी ने शायद उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
गुरु प्रसाद के असामयिक निधन से कन्नड़ फिल्म जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। उनके निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।
Filmmaker Committed Suicide: गुरु प्रसाद अपनी फिल्मों में जैन धर्म से जुड़े मुद्दों पर व्यंग्य और समाज की गंभीर वास्तविकताओं को सरलता से प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते थे, जिससे दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता। गुरु प्रसाद की बाद की फिल्मों में ‘डायरेक्टर स्पेशल’ (2013) और ‘एराडाने साला’ (2017) शामिल हैं। उनकी नवीनतम फिल्म ‘रंगनायक’ (2024) थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर असफलता का सामना करना पड़ा। इस असफलता के कारण वह गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।
Follow us on your favorite platform: