Namrata Malla भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने सोशल मीडिया पर अपना नागिन लुक दिखाया है, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वह नागिन लुक को कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Images नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंडिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं और ऐसे में नागिन 6 को लेकर मच रहे शोर के बीचों बीच ही उन्होंने नागिन लुक को ही कॉपी कर डाला है। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Hot वैसे फैन्स को नम्रता मल्ला का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। उनकी ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैन्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Images नम्रता मल्ला के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, नए फोटोशूट में नम्रता मल्ला ने गोल्डन रंग का लहंगा पहना हुआ है। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Pics हेयरबैंड स्टाइल में नम्रता ने मांग टीका कैरी हुआ है जो उनके इस ओवरऑल लुक में चार चांद लगा रहा है। इसके अलावा उन्होंने हल्का-फुल्का ज्वेलरी ही पहना हुआ है। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Photoshoot इस फोटोशूट की हर एक तस्वीर में नम्रता मल्ला ने बोल्ड पोज दिए हैं। एक फैन ने तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'वाह आग ही लगा दी आपने...।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'आप बेहद ही खूबसूरत हैं। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Instagram Pics नम्रता मल्ला का जन्म मुंबई में हुआ था और यहीं से ही उन्होंने अपनी पढाई पूरी की है, दिल्ली में नम्रता मल्ला का एक डांस स्कूल भी है। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Bhojpuri Actress Namrata Malla भोजपुरी फिल्मों में नम्रता मल्ला के डांस नंबर्स चार चांद लगा देते हैं, सोशल मीडिया पर नम्रता काफी एक्टिव रहती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर वो फैन्स के लिए योगा, डांस और वर्कआउट से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) संग उनका नया गाना दो घूंट (Do Ghoont Song) रिलीज हुआ था जो काफी हिट साबित हुआ। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla Instagram Pics नम्रता मल्ला का जन्म मुंबई में हुआ था और यहीं से ही उन्होंने अपनी पढाई पूरी की है, दिल्ली में नम्रता मल्ला का एक डांस स्कूल भी है। (फोटो आभार : Instagram @namritamalla)
Namrata Malla showed amazing dance moves by flaunting her heavy figure on the song Lal Ghaghra