Aditya-L1 Launched: नई दिल्ली। चंद्रयान-3 के बाद आज ‘आदित्य एल1’ मिशन से सूर्य को नमन की तैयारी है। भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल-1 आज श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से लॉन्च हो गया है। यह पहला मौका है जब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) सूर्य की स्टडी के लिए अपना मिशन भेज रहा है।
#WATCH | After the launch of Aditya L-1, people gathered at Satish Dhawan Space Centre (SDSC) SHAR, Sriharikota say “We have come from Mumbai to witness this. It was an unforgettable moment for us. This (Aditya L-1) is going to be marvellous. It is a wonderful feeling that we are… pic.twitter.com/1OcncyxlH0
— ANI (@ANI) September 2, 2023
आदित्य एल-1 के सफल लॉन्चिंग के बाद श्रीहरिकोटा में एकत्र हुए लोगों का कहना है, कि “हम इसे देखने के लिए मुंबई से आए हैं। यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय क्षण था। यह (आदित्य एल-1) जा रहा है।” अद्भुत होना। यह एक अद्भुत एहसास है कि हम नासा और अन्य जैसी अंतरिक्ष एजेंसियों को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। हम वास्तव में उत्साहित हैं।”