GADAR 2 SUCCESS

GADAR 2 SUCCESS: गदर 2 की सक्सेस से गदगद हुए ये हॉलीवुड स्टार्स, डायरेक्टर को हैंड रिटन नोट भेजकर कह दी बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: August 22, 2023 / 04:54 PM IST
,
Published Date: August 22, 2023 4:52 pm IST

GADAR 2 SUCCESS हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने गदर 2 की सक्सेस के लिए डायरेक्टर अनिल को एक नोट भेजा है जिसे डायरेक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया।

Prakash Raj on Chandrayaan 3 : बढ़ सकती है प्रकाश राज की मुश्किलें, चंद्रयान 3 मिशन का मजाक उड़ाने के मामले में केस हुआ दर्ज 

सनी दोओल की गदर 2 बड़े पर्दे पर  धूम मचा रही है , भारत समेत दुनिया भर में मुवी को प्यार मिल रहा है बॉलीवुड़ से लेकर हॉलीवुड तक बधाइयों को तांता लगा हुआ है ।

PRIYANKA CHOPRA ACTRESS इस बीच हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी भारत की सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति मशहूर सिंगर निक जोनस ने भी अलग अंगाज में गदर 2 के फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा को बधाई संदेश भेजा है। जिसे अनिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है,

‘हमारा आम आदमी पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं, करते रहेंगे विरोध’.. कांग्रेस नेता के बयान से उठे गठबंधन पर सवाल

नोट में ये लिखा

हाथ से लिखे गए इस नोट में लिखा हुआ है ” प्रिय अनिल सर, गदर 2 की  सुपर सक्सेस के लिए  बधाई, भविष्य के  प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं,

बहुत सारा प्यार, प्रियंका और निक ।

अनिल शर्मा ने नोट साझा करते हुए रिप्लाई किया ” प्रियंका और निक, आपकी बधाईयों के लिए धन्यवाद, इसने सच में मेरा हृदय छुआ”

PRIYANKA CHOPRA GREETS GADAR 2 DIRECTOR आपको बता दें कि अनिल शर्मा उस मुवी के डायरेक्टर है जिस मुवी से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड़ में अपनी शुरुआत की थी प्रियंका की पहली फिल्म थी “द हीरो, लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई” इस मुवी में सनी देओल और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को बहुत प्यार मिला था ।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers