Aaj ka mausam kaisa rahega

Weather Update Today : कहां होगी बारिश, कहां बढ़ेगा तापमान, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल जानें यहां

Weather Update Today : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले एक हफ्ते से देश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। इसकी वजह से कहीं बारिश तो कहीं

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2023 / 06:43 AM IST, Published Date : April 7, 2023/6:43 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले एक हफ्ते से देश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। इसकी वजह से कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी हो रही थी। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले एक हफ्ते तक कोई भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इसका मतलब ये है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान तेजी से बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का अहसास होगा।

यह भी पढ़ें : Good Friday 2023 : आज है Good Friday, प्रभु यीशू मसीह के बलिदान को किया जाएगा याद

अगले 5 दिन में तापमान में होगी 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी

Weather Update Today : मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 5 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की उम्मीद बहुत कम है। पश्चिमी विक्षोभ के लौट जाने की वजह से तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम का 36 डिग्री सेल्सियल तक पहुंच जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : दुर्ग में आम-जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे सीएम बघेल, सर्किट हाउस में लेंगे समीक्षा बैठक… 

एक सप्ताह तक मौसम रहेगा शुष्क

Weather Update Today : प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अब अगले कई दिनों तक उत्तर भारत का मौसम एक सप्ताह तक शुष्क रहने वाला है। इस दौरान मौसम का पारा तो बढ़ेगा, इसके बावजूद यह सामान्य से कम ही रहेगा। यानी कि गर्मी तो बढ़ेगी लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि आप झेल नहीं पाएं। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम यूपी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से कम बने रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : World Health Day 2023: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता हैं विश्व स्वास्थ्य दिवस? जानिए इसका पूरा इतिहास… 

अफगानिस्तान में सक्रिय है पश्चिमी विक्षोभ

Weather Update Today : एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जबकि छत्तीसगढ़ के मध्य भागों से लेकर विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक भी कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उस से सटे हुए पाकिस्तान पर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी… 

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Update Today : अगले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। ओडिशा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण भारत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है। तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें