नई दिल्ली: Weather Update Today देश के सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है।
Read More: तरक्की में आ रही बाधाएं तो बुधवार को करें ये उपाय, कुंडली में बुध ग्रह भी होगा मजबूत
Weather Update Today दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिससे कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बंगाल की खाड़ी में तूफान फेंगल ने दस्तक दे दी, जिससे तमिलनाडु और पुडुचेरी में 26 से 28 नवंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। अगर आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां 26 से 29 नवंबर तक जमकर बादल बरसेंगे। केरल और माहे में 26 से 28 नवंबर तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 और 29 नवंबर को वर्षा होने के आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार, कई राज्यों में घना से बहुत कोहरा छाए रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में 27-29 नवंबर तक, हिमाचल प्रदेश में 26-28 नवंबर तक और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय 28-30 नवंबर तक धुंध की चादरें बिछी रहेंगी। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, यूपी, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ठंड पड़ रही है। इन राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस है।