IMD issues heavy rain alert for delhi, UP, haryana

Weather Update Today : मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today : कुछ दिनों तक लोगों को झुलसाने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 06:38 AM IST
,
Published Date: May 25, 2023 6:38 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : कुछ दिनों तक लोगों को झुलसाने के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलीं। इससे गर्मी से झुलस रहे लोगों को काफी राहत मिली। आंधी बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली भी गुल हुई लेकिन अच्छे मौसम की वजह से लोगों को इसका ज्यादा अहसास नहीं हुआ। अब मौसम विभाग ने मई अंत के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : इन 6 राशियों के किस्मत में सरकारी नौकरी के योग, 25 मई को भगवान विष्णु की कृपा से हासिल होगा खोया हुआ धन

देश में खत्म हुआ लू का प्रकोप

Weather Update Today :  मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामणि के मुताबिक पूरे देश में लू का प्रकोप फिलहाल खत्म हो गया है। बुधवार से तापमान में कमी आनी शुरू हो गई है और अब अगले एक सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। IMD की ओर से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, यूपी, चंडीगढ़ और हरियाणा में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : 10 साल, 10 सवाल..कौन देगा जवाब? झीरम हमला क्या केवल नक्सली हिंसा या सुनियोजित राजनीतिक साजिश? 

आज होगी हल्की बारिश

Weather Update Today :  उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में जहां आंधी और हल्की बारिश होगी। इस दौरान दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं अगले 2-3 दिनों में पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में 25, 26 और 27 मई को कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान पूर्वी भारत में तूफान के आने की आशंका भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : रिवर्स… ‘लव जिहाद’, पोस्टर पर फसाद! चुनावी साल में RSS, बजरंग दल जैसे संगठनों से किसको डर?

इन इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

Weather Update Today :  प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश, पूर्व और पश्चिम राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers