नई दिल्ली : Weather Update Today: मौसम का आंख-मिचौली का खेल जारी है। गर्मी बढ़ने की वजह से कहीं पर लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं की राज्यों में बारिश होने से मौसम लगातार सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Weather Update Today: प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तरी केरल से लेकर मध्य महाराष्ट्र तक कम दबाव वाला वायु क्षेत्र बना हुआ है। वहीं दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान के हिस्सों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे इन इलाकों में गरज के साथ बारिश और आंधी आने के आसार बने हुए हैं. इस वजह से इन इलाकों में मौसम ठंडा रहेगा।
Weather Update Today: पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो विदर्भ, सिक्किम, दक्षिण हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. जबकि पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और पश्चिम हिमालय क्षेत्र में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा।
यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल
Weather Update Today: एजेंसी ने संभावना जताई है कि आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है। केरल के दक्षिणी हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। दक्षिण गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने आज यानी 13 से 16 अप्रैल तक ओडिशा के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी जारी की है। IMD के अनुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों तक राज्य में भीषण गर्मी पड़ेगी। इस पूर्वानुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने अगले 4 दिनों तक राज्य के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और 10वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।