Weather Update Today

Weather Update Today : लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में होगी बारिश, IMD की चेतावनी आपको भी कर देगी हैरान

Weather Update Today : देश के लोगों के लिए भीषण गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार एक बार फिर

Edited By :  
Modified Date: April 27, 2023 / 08:00 AM IST
,
Published Date: April 27, 2023 8:00 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : देश के लोगों के लिए भीषण गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार एक बार फिर लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : KKR से हार के बाद भड़के विराट कोहली, इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार 

राजधानी में आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली में आज से अगले 1 हफ्ते तक गर्मी और धूप से राहत मिलेगी। आज यानी 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update Today : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज आकाश साफ़ रहेगा और दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं। यहां का न्यूनतम तापमान आज 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। गाजियाबाद की बात करें तो, न्यनूतम तापमान 20 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है, जबकि अधिकतम 37 डिग्री तक पहुंचेगा। अनुमान है कि, गाजियबाद में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। साथ ही पूरा दिन बादल छाए रहने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें : फिर बदला मौसम का मिजाज, 29 अप्रैल तक होगी प्रदेश के इन इलाकों में बारिश… 

देश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Weather Update Today : IMD के अनुसार, आज मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों तक यहां गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। दक्षिण भारत की बात करें तो, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में अगले 5 दिनों के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।

आज यानी 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ऊपरी इलाकों में में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ 26 और 27 अप्रैल को तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : Dantewada Naxal Attack : शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि, पुलिस लाइन में आयोजित होगा कार्यक्रम, सीएम भूपेश बघेल भी रहेंगे मौजूद 

अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में खराब रहेगा मौसम

Weather Update Today :उत्तर पूर्वी भारत के मौसम की बात करें तो यहां मौसम विभाग की ओर से अगले 5 दिन तक तेज हवाएं और बारिश के आसार लगाए गए हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 से 30 अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, 29 और 30 अप्रैल को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी मौसम खराब रह सकता है।

महाराष्ट्र और गुजरात में हो सकती है हल्की बारिश

IMD की मानें तो गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठावाड़ में भी गरज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। आज और कल मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि का अनुमान है. मराठावाड़ में भी अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham News : आज खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बद्रीनारायण का द्वार 

हिमालयी क्षेत्रों के साथ-साथ मैदानी इलाको में भी मौसम रहेगा ठंडा

Weather Update Today : अनुमान है कि, उत्तर पश्चिमी भारत के हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और गरज हो सकती है। आज से 30 अप्रैल तक हिमालयी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी। सिर्फ पहाड़ी ही नहीं, मैदानी इलाकों में भी मौसम बिगड़ सकता है। IMD के अनुसार, आज जम्मू-कशिमीर के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भी 27 तक छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, उत्तराखंड में भी 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बारिश का अनुमान है। वहीं, राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : गुरु उदय से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, आज से होगी पैसो की बारिश 

स्काईमेट की रिपोर्ट में कही गई ये बात

मौसम पूर्वानुसान ऐजंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers