IMD issues heavy rain alert in delhi, Up, Haryana

Weather Update : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले पांच दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update : भीषण गर्मी के बीच देश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी से लोग बेहाल है तो कहीं बारिश ने इससे

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 08:43 AM IST
,
Published Date: May 31, 2023 8:43 am IST

नई दिल्ली : Weather Update : भीषण गर्मी के बीच देश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी से लोग बेहाल है तो कहीं बारिश ने इससे राहत दिला दी है। भीषण गर्मी पड़ने वाले महीने में दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ राज्यों में मौसम बेहद कूल है क्योंकि यहां कुछ दिनों से रोज बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की तरह बुधवार को भी बारिश हुई। सुबह-सुबह कुछ इलाकों में बारिश होने से यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूरी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का अनुमान लगाया है। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग सकता है। उधर बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : विपरीत राजयोग से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, चारों ओर से होगी धन की बारिश 

राजस्थान और यूपी में बारिश की संभावना

Weather Update :  आईएमडी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। आईएमडी ने बताया कि बड़ौत, बागपत (यूपी), पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा और खैरथल (राजस्थान) में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी।

बिहार में नहीं होगी बारिश

Weather Update :  आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा कि बिहार में अगले 5 दिन शुष्क मौसम रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने वाला है। 13-14 जून तक बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है। इस बार राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल आज जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त, युवाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे 48 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि 

दिल्ली में इन इलाकों में होगी बारिश

Weather Update :  आईएमडी ने कहा कि पूरी दिल्ली (सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) गोहाना, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू, फारुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल , बावल, नूंह (हरियाणा) में बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, माफ होगा बिजली बिल 

जून में सामान्य से कम होगी बारिश

Weather Update :  इससे पहले, आईएमडी ने कहा कि जून के महीने में पूरे भारत में बारिश ‘सामान्य से नीचे’ स्तर पर रहेगी, साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों के साथ-साथ उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। एएनआई से बात करते हुए आईएमडी के एक मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि जून में, पूरे भारत में बारिश 92 प्रतिशत से कम होगी, जो सामान्य से कम है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और उत्तरी भारत में तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना 70-80 फीसदी है।\

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers