भोपाल : MP Weather Update : मध्य प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिन बारिश होने के बाद अब बदल छट गए हैं। बादल छटते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बादल छटते ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश के धार और खजुराहो जिले में तापमान रिकॉर्ड 40.2 डिग्री दर्ज किया गया है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान में एक से तीन डिग्री की बढ़त हुई है।
MP Weather Update : मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश में तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ग्वालियर, उज्जैन, सागर संभाग में अगले दो दिनों तक बूंदाबांदी और बारिश होने के संभावना जताई है। बता दें कि, मध्य प्रदेश के मुसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों से अलग अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है।