CG Weather Update: Meteorological Department issued heavy rain alert for CG

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ हो रही बारिश

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 01:46 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 11:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
  • भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है।
  • प्रदेश के पेंड्रा और सूरजपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है।

सूरजपुर/पेंड्रा: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। इसी कड़ी में प्रदेश के पेंड्रा और सूरजपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। सूरजपुर में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गई है। काले बादल आसमान में घेर चुके हैं और लगातार बारिश की संभावना जताई जा रही है। अचानक शुरू हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं दूसरी तरफ अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Bank Holiday Latest News Today: कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक! 30 मार्च तक नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई कामकाज

पेंड्रा में बदला मौसम का मिजाज

CG Weather Update: बात की जाए पेंड्रा कि, तो पेंड्रा में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है। पेंड्रा में भी गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई है। इतना ही नहीं एक तालाब के पास स्थित पेड़ पर गाज गिरने से पेड़ टूटकर गिर पड़ा। पेड़ के क्षतिग्रस्त होने से वहां मौजूद ग्रामीणों की जान बाल-बाल बची। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इस मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बारिश के साथ आंधी और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश होने की उम्मीद जताई है।