Today Weather Update: देश में इन दिनों मौसम मेहरबान हैं। देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज राजधानी के लोगों को बारिश, हवा और फिर लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। हल्की बारिश या बूंदाबांदी के चलते ही दिल्ली में उमस बढ़ सकती है। दिल्ली में आज, 9 सितंबर को कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू भी हो गई है।
इन राज्यों में भारी बारिश संभव
Today Weather Update: मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
इसी के साथ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बात कें महाराष्ट्र की तो आईएमडी ने कई जिलों के लिए 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD issues yellow alert for several Maharashtra districts for 2 days
Read @ANI Story | https://t.co/zch7INcXLh#IMD #Maharashtra #rain #yellowalert pic.twitter.com/dLr73Y2riB
— ANI Digital (@ani_digital) September 8, 2023
Follow us on your favorite platform: