Today Weather Update: There will be heavy rain in 24 states

Today Weather Update: गुजरात-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के कई जिलों में बाढ़ की ​स्थिति

Today Weather Update: गुजरात-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के कई जिलों में बाढ़ की ​स्थिति

Edited By :   Modified Date:  July 30, 2024 / 08:16 AM IST, Published Date : July 30, 2024/8:16 am IST

नई दिल्ली: Today Weather Update देश में भारी बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं कई प्रदेश में भारी बारिश तबाही मचा रही है। जिससे नदी नाले लबालब भर गया है और उफान पर है। जिसके चलते आवाजाही प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग ने गुजरात-उत्तराखंड समेत 24 24 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 7 राज्यों में तूफानी बारिश की चेतावनी दी है।

Read More: Singrauli Borewell Accident News : 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बनारस से पहुंची टीम 

कहां बहुत भारी और कहां भारी बारिश का अलर्ट

Today Weather Update मौस विभाग के अनुसार गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया है।

Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि 

MP के 7 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

वहीं, IMD ने मध्य प्रदेश के 7 जिलों बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश की चेतावनी दी है। नदियों के बढ़ते स्तर के चलते मध्य प्रदेश के 11 बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। मंदसौर में सोमवार को 24 घंटे में 165 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। एमपी में 1 जून से 29 जुलाई तक 10% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

Read More: Delhi Coaching Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच करेगी गृह मंत्रालय की कमेटी, LG ने किया मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजे का ऐलान 

यूपी में बाढ़ जैसे हालात

उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित लखीमपुर खीरी है। यहां 350 गांवों में पानी घुस गया है। वहीं, ललितपुर में बारिश से गोविंद सागर बांध के 4 और गेट खोलने पड़े। बता दें इस बांध के पहले से ही 16 गेट खुले हैं। इससे आस-पास के इलाकों में पानी भर गया।

Read More: landslide in Wayanad: भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोग, रेस्क्यू में जुटीं NDRF टीमें 

उत्तराखंड में चार लोगों की मौत

शनिवार को उत्तराखंड के नई टिहरी में भूस्खलन से एक मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एक गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp