Today weather update: heavy rain start in bhubaneswar due to dana cyclone

Today weather update: चक्रवात ‘दाना’ के कारण शुरू हुई बारिश, हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, आपातकालीन टीमें अलर्ट

Today weather update: चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर भुवनेश्वर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वहीं चक्रवात 'दाना' पर पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा, "पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Edited By :   Modified Date:  October 24, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : October 24, 2024/7:01 pm IST

भुवनेश्वर: Today weather update: heavy rain start in bhubaneswar due to dana cyclone , चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर भुवनेश्वर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वहीं चक्रवात ‘दाना’ पर पूर्वी तट रेलवे के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल ने कहा, “पूर्वी तट रेलवे चक्रवात का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधकों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा की है। पूर्वी तट रेलवे और दक्षिण-पूर्वी रेलवे दोनों ने अच्छी तैयारी की है और हम अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को वहां तैनात कर रहे हैं। हमने निर्णय लिया है कि कोई भी यात्री ट्रेन चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

read more:  BJP New National President: दक्षिण भारत का नेता होगा BJP का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष!.. सामने आये चौंकाने वाले नाम.. जानें कब होगा ऐलान

Today weather update: heavy rain start in bhubaneswar due to dana cyclone : भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार दोपहर ओडिशा तट के नजदीक पहुंच गया। इसके प्रभाव के चलते राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं समुद्र भी अशांत है। राज्य सरकार ने तटीय जिलों में लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास भी तेज कर दिए हैं।

वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में नियंत्रण कक्ष आज रात चक्रवात ‘दाना’ के संभावित लैंडफॉल होने से पहले स्थिति की निगरानी कर रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार ने अब तक 1,59,837 लोगों को सुरक्षित निकाला शिफ्ट किया और 83,537 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया है।

read more: Chhattisgarh का Semra गांव, जहाँ 1 हफ्ते पहले मनाई जाती है Diwali | #gauragauri #cgkibaat #diwali

पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा, “सीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं, वह रात में यहां मौजूद रहेंगी। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला है। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। निकासी भी कर ली गई है…”