IMD issues heavy rain alert for Chhattisgarh-odisha

Weather Update Today : छत्तीसगढ़-ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Today :आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश

Edited By :   Modified Date:  October 4, 2023 / 06:28 AM IST, Published Date : October 4, 2023/6:28 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : देशभर में मानसून धीरे-धीरे लोगों से विदाई लेता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर से 1 अक्टूबर को मानसून वापस जा चुका है। ऐसे में अब बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसकी वजह से मौसम साफ रहेगा और अगले कुछ दिनों में सुबह-शाम ठंडक बढ़ जाएगी। हालांकि दोपहर में धूप की तपिश अभी अगले 15-20 दिनों तक बनी रहेगी। लेकिन रात में लोगों को हल्की जैकेट निकालनी पड़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : Gayatri Joshi Car Accident : शाहरुख़ खान की हीरोइन की गाड़ी का इटली में हुआ एक्सीडेंट, दंपति की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने 

मानसून इन राज्यों में भी ले रहा विदाई

Weather Update Today : उधर जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान के शेष हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। अगले 24 से 48 घंटों में गुजरात से भी मानसून वापस हो सकता है।

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम का हाल

Weather Update Today : पिछले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल के पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश और मराठवाड़ा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election: प्रदेश में ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे मेरा फोन जाए और काम न हो, भाजपा प्रत्याशी का बड़ा बयान 

इन जगहों पर आज बारिश के आसार

Weather Update Today : प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह बिहार, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। आज पूर्वोत्तर भारत, तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसके साथ ही तेलंगाना, कोंकण और गोवा, पूर्वी विदर्भ, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp