MP Weather Latest Update | Source : File Photo
नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : सितंबर का महीना ख़त्म होने वाला है और अब मानसून भी अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है। विदाई से पहले मानसून अपना विकराल रूप दिखा रहा है। बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ मुंबई में अच्छी बारिश देखी जा रही है। वहीं, दिल्ली के मौसम में भी नर्मी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इन दिनों कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है और अभी ये सिलसिला कुछ दिन और चलेगा।
उत्तराखंड, पश्चिम यूपी, गुजरात, बिहार, केरल, पश्चिम एमपी, तमिलनाडु, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य राज्यों में कल मौसम साफ रहेगा। देशभर में कल यानी 28 सितंबर को जमकर बारिश हो सकती है।
CG-MP Weather Update : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 28 सितंबर को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 28 सितंबर को जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Follow us on your favorite platform: