CG-MP Weather Update

Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG-MP Weather Update : देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित है।

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 7:48 pm IST

नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने 14 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काइमेट ने कल यानी 14 अगस्त का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काइमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में इस जिले की दो नगर पंचायतों को मिला नगर पालिका का दर्जा, अधिसूचना जारी 

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

CG-MP Weather Update : इसके अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

वहीं, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp