CG-MP Weather Update : IMD issues heavy rain warning for CG MP

CG-MP Weather Update : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG-MP Weather Update : मानसून अब अपनी वापसी की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब भी करवट ले रहा है।

Edited By :  
Modified Date: September 25, 2024 / 07:42 PM IST
,
Published Date: September 25, 2024 7:42 pm IST

नई दिल्ली: CG-MP Weather Update : मानसून अब अपनी वापसी की ओर बढ़ रहा है, लेकिन कई राज्यों में मौसम का मिजाज अब भी करवट ले रहा है। दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 26 सितंबर को दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : ISI New chief asim malik: भारत के सबसे बड़े दुश्मन संस्था ISI का मुखिया बना असीम मलिक.. 30 सितंबर को संभालेंगे कमान, जानें इस नए कमांडर के बारें में..

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

CG-MP Weather Update : IMD ने 26 सितंबर के लिए कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही, सौराष्ट्र, कच्छ, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. इसके अलावा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp