Weather Update News| Image Source IBC24 Customize
नई दिल्ली: Weather Update Latest News देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड की विदाई हो चुकी है। जिसके बाद गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कई प्रदेश में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि अभी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। तो वहीं कई प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम में उथल पुथल का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं।
Weather Update Latest News वहीं 15 फरवरी को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। 16, 17 और 18 फरवरी को मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। अगले 48 घंटे में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।