MP Weather Today: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। एमपी मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे रहे लोगों को अलाव का सहार लेना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।
MP Weather Today: एमपी के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कई जिलों में बादल छाए हुए है। इसी के साथ ही एक दर्जन से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। हालांकि राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां आज घने कोहरे से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन हांड कांप ठंड पड़ रही है। कई शहरों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है।
MP Weather Today: सागर, दमोह, उमरिया, खजुराहो, रतलाम और शाजापुर जिलों में सर्द हवाओं का सितम जारी है। राजधानी भोपाल में भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिछले 24 घंटे में दिन में 17.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। दिन और रात के तापमान में महज 4 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर बाकि रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ग्वालियर में 9.6, दतिया में 10.1, शिवपुरी में 10.01 और ग्वालियर में 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Swachh Survekshan 2023 Result: आज आएगा स्वच्छ सर्वेक्षण का रिजल्ट, एमपी के कई शहरों को मिलने जा रहा अवॉर्ड
ये भी पढ़ें- RSS And BJP Meeting: सीहोर में आरएसएस और बीजेपी की चिंतन बैठक आज, इन मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
Follow us on your favorite platform: