नई दिल्ली : CG-MP Weather Update : देश भर में मानसून इस समय अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लेकिन फिर भी सभी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। कई जगहों में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 22 अगस्त के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी कर दिया है। आईएमडी ने उत्तरी बांग्लादेश पर कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।
CG-MP Weather Update : वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 22 अगस्त, गुरुवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
CG-MP Weather Update : विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।
Follow us on your favorite platform: