CG Weather Update : Heavy rain alert in all districts of Chhattisgarh

CG Weather Update : रायपुर समेत इन इलाकों में शुरू हुई बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 1:29 pm IST

रायपुर : CG Weather Update : मानसून जाते-जाते एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बरसने को तैयार है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बदली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।10 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ से मानसून विदा हो जाएगा, लेकिन अब मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने से वर्षा की स्थिति बन रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

यह भी पढ़ें : OP Choudhary On Election Result : ‘कांग्रेस बड़बोलापन और अहंकार उचित नहीं है’, हरियाणा और जम्मू कश्मीर के रुझान पर मंत्री चौधरी का बयान 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश में सिस्टम सक्रिय हो चुका है। 8 अक्टूबर की शाम और 9 अक्टूबर की सुबह वर्षा हो सकती है। इसके बाद नौ की शाम व 10 अक्टूबर की सुबह गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। फिर 12 अक्टूबर के आसपास भी संभावना बन रही है। देश के अन्य राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp