Orange Alert in CG। Photo Credit: IBC24 File Photo
Orange Alert in CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। पेंड्रा और सूरजपुर के साथ अब राजधानी रायपुर में भी मौसम अचानक बदलाव देखने को मिला।
बता दें कि, बदली के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी शुरू हुई। तो वहीं, अब IMD ने तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Orange Alert in CG: IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, कांकेर में अगले 3 घंटे में तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।