MP Bhopal AQI Today: भोपाल। देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ठंड के बीच देश के कई राज्यों में बारिश ने दस्तक दी है। वहीं, एमपी में बीते दो दिनों से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो रही है। बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं, राजधानी भोपाल में बारिश से राहत मिली है।
AQI 300 से 150 पहुंचा
लगातार हो रही बारिश से शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर आधा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, एयर क़्वालिटी इंडेक्स में सुधार देखा गया है। वहीं, बारिश से AQI 300 से 150 हुआ है। इधर डेंगू के मरीजों में भी कमी देखी गई है। रोजाना 12 से 15 पॉजिटिव मामलें घटकर 6 हुए हैं।
कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एमपी को मावठा भीगा रहा। आज भी 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इस जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की गई है। वहीं, रायसेन, खंडवा, खरगोन, देवास, सीधी, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में हल्की बारिश की संभावना है।