MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर खत्म हो गया है, लेकिन प्री मानसून एक्टिविटि शुरू हो गई है। आज प्रदेशभर में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है, इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है, वही भोपाल समेत 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मानसून छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है और अगले 24 घंटे में प्रदेश में दस्तक देगा, जिसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार है।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार को प्रदेशभर में बारिश का दौर बना रहेगा। भोपाल, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही रविवार को रायसेन, सीहोर, गुना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2-3 इंच या इससे ज्यादा बारिश का अनुमान है। भोपाल में लगातार 27 जून तक तेज बारिश होने के आसार है, जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट भी होगी। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में 26 जून तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं। फिलहाल जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर व गुजरात पर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है और पंजाब से पश्चिमी बंगाल तक द्रोणिका जा रही है। वही बंगाल की खाडी में 7.8 किलोमीटर पर एक अन्य ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।इसी के साथ आगामी दिनों में यह मप्र में कम दबाव का क्षेत्र तब्दील होकर ओड़िसा, छत्तीसगढ़ होते हुए पहुंचेगा, जिसके प्रभाव से रविवार को उत्तर व उत्तरी पूर्वी मप्र में मानसून का आगमन होगा। वहीं 26 से 27 जून के बाद इंदौर और भोपाल मे मानसून के आगमन की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मानसून ग्वालियर-चंबल अंचल में दस्तक दे सकता है।
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस और प्रियंका के लिए रानी दुर्गावती वोट बटोरने का माध्यम’ बीजेपी सांसद ने कही बड़ी बात
ये भी पढ़ें- ‘यूरोपियंस की लाइफ में तड़का लगाने के लिए हूं तैयार’, रैना रेस्टोरेंट में खाना पकाते नजर आए क्रिकेटर सुरेश
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला…
24 hours ago