MP weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव जारी है। नए-नए सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले गिर रहें है। बेमौसम बरसात का खामियाजा किसानों की खड़ी फसल को भुगतना पड़ रहा है। ओलावृष्टी होने के कारण किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ हुआ है।
MP weather update: फिलहाल किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 23 मार्च को नया वेदर सिस्टम बन रहा है जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर,चंबल में बारिश होगी। वेदर डिस्टरबंस की वजह से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, इंदौर संभागों में हल्की बारिश होगी। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा, चुनावी साल में नए पार्टी कार्यालय का करेंगे भूमिपूजन, इन विषयों पर होगी चर्चा
ये भी पढ़ें- PFI के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, साजिश रचने वालों को मंत्री की दो टूक