MP Weather

एक बार फिर मौसम बदलेगा करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार, जानें आपके शहर का हाल

MP Weather 15 अप्रैल के बाद फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल, तेज हवा-बूंदाबांदी के आसार, जानें शहरों का हाल-IMD का पूर्वानुमान

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2023 / 06:08 PM IST
,
Published Date: April 12, 2023 6:08 pm IST

MP Weather: 15 अप्रैल के बाद मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 15-16 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में ना सिर्फ बादल छाएंगे बल्कि तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर सहित संभाग के जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं।कहीं कहीं हल्की बूंदाबादी भी होने के संकेत है।

15 अप्रैल के बाद बदलेगा मौसम

MP Weather: एमपी मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। 13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है। भोपाल समेत कई जिलों में 14 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है। 15 अप्रैल के बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और पारा गिरेगा।

4 बड़े शहरों का हाल

MP Weather: एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज बुधवार को भोपाल में तेज गर्मी का असर रहेगा और दिन का तापमान 38 डिग्री और रात में तापमान के 22 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 13 से 15 अप्रैल तक बूंदाबांदी और बादल छाने का अनुमान है।अप्रैल के तीसरे हफ्ते हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।ग्वालियर में बुधवार को दिन में राजस्थान की गर्म हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 39 से 40 डिसे के बीच दर्ज हो सकता है। 14 व 15 अप्रैल को बादल छा सकते हैं। बुधवार को हल्के बादल छाए रहेंगे और अगले तीन से चार दिन तक पारा सामान्य से अधिक रहेगा और दिन में पश्चिमी हवाएं चलेगी।वही 15 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर सहित संभाग के जिले में मौसम का मिजाज बदलने लगेगा।

ये भी पढ़ें- जानें एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा कि ‘जेल नहीं जाना’ ? पीएम मोदी से जुड़ा है मामला

ये भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अप्रैल की इस तारिख को बढ़े हुए डीए और 3 महीने के एरियर का होगा भुगतान, जानें ताजा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers