MP CG Weather Update: रायपुर। देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। IMD के अनुमान के अनुसार, 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में, 15-17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की गतिविधि और 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा की गतिविधि की संभावना है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां एक बार फिर हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलने वाली है। क्योकिं, मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जी हां IMD ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में गरज चमक के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
Madhya Pradesh Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में संभावित है। जिसके चलते बारिश होने के आसार है। भोपाल में घना कोहरा छाया हुआ है। कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबांदी भी देखनो को मिली।रात का पारा 5.9 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है। अगले 24 घंटो में ग्वालियर, विंध्य, बुंदेलखंड, और भोपाल संभाग में बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Chhattisgarh Weather Update
मौसम विभागने सरगुजा और बिलासपुर संभाग में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, अगले 2 दिनों तक तापमान में वृद्धि के आसार हैं। इसके बाद 16 जनवरी से फिर ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के तीन संभागों में शीतलहर चल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में उत्तर शुष्क (ड्राई) हवा छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रही है, जिसका असर तीन संभागों में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद तापमान में क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है, इससे ठंडी से राहत मिलेगी।