MP-CG Weather Update: प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन.. इन इलाकों में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP-CG Weather Update: प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन.. इन इलाकों में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 06:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 09:45 AM IST

रायपुर। MP-CG Weather Update: देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू कश्मीर, मनाली सहित उत्तर भारत के राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भी दिखने लगा है।  राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां पारा और बढ़ने वाला है। उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात बन गए हैं।

Read more: Government increase subsidy: छत्तीसगढ़ सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात.. इस फसल के लिए 500 रुपये बढ़ाई सब्सिडी, झूम उठे प्रदेश के अन्नदाता..

छत्तीसगढ़ में ठंड का असर बढ़ा (CG Weather Update)

अंबिकापुर का तापमान 8°C दर्ज किया गया है। वहीं, प्रदेशभर के तामपान में 3-4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। माना एयरपोर्ट में तापमान 13°C तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि के आसार हैं। 29 नवंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसके बाद एक दिसंबर से न्यूनतम तापमान फिर नीचे आएगा। उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं में भी मामूली गिरावट आई है।

Read more: Benefits Of Flax Seed: सर्दियों में डाइट में शामिल करें अलसी के बीज, कई तरह की बीमारियों से मिलता है निजात 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में वातावरण के मध्य स्तर पर नमी से हल्के बादल छाए हुए हैं। इससे भी न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना बन रही है। 29 नवंबर से अगले कुछ दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में ही हल्की बढ़ोतरी संभावित है।

Read more: CM Hemant Soren: शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में दिखे सीएम हेमंत सोरेन, शहीद अग्निवीर के परिजनों को दी 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि 

MP Weather Update

बात करें एमपी की तो यहां भी उत्तर भारत के पहाड़ों पर हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद, सर्द हवाएं लगातार मध्य प्रदेश की ओर आ रही हैं, जिससे राज्य में सर्दी बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो बुधवार को गहरे अवदाब के क्षेत्र में बदल सकता है। इसके अलावा, 29 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp