MP-CG Weather Update: देश के कई हिस्सों में ‘चक्रवात’ फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। मौसम में नमी आने के कारण ठंड का असर कम हुआ है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरी केरल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश के बाद इन राज्यों में मौसम तेजी से बदल सकता है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां कई जिलों में अगले 4 दिन बारिश के आसार हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित 25 जिलों में टेम्परेचर 1 से 6.2 डिग्री तक बढ़ा है। अगले 24 घंटे में ‘फेंगल’ तूफान के असर से 7 जिलों में बारिश की संभावना है।
CG Weather Update
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम में नमी रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1-2 से डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। रायपुर समेत कई जिलों में नमी की वजह से ठंड का असर कम हो गया है। रायपुर में रात का तापमान 19.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा। वहीं, दिन का पारा 27.4 डिग्री रहा जो औसत से 1.9 डिग्री कम रहा। जगदलपुर में दिन का पारा औसत से 7.8 डिग्री और दुर्ग में पारा औसत से 3.2 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया।
MP Weather Update
मध्यप्रदेश में भी पिछले 24 घंटों में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित 25 जिलों में टेम्परेचर 1 से 6.2 डिग्री तक बढ़ा है। 15 जिलों में न्यूनतम पारा 12 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया। 14 जिलों में दिन का तापमान 27 डिग्री के ऊपर रहा। उज्जैन में रात का पारा सबसे ज्यादा 6.2 डिग्री बढ़ा है। जबलपुर में अधिकतम टेम्परेचर 2.8 डिग्री बढ़ा है। मौसम विभाग ने ‘फेंगल’ तूफान के असर से अगले 24 घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तरी हवा चलने से रात में तेज ठंड बढ़ सकती है।